रतलाम । शहर में आपराधिक तत्वों में पुलिस का कोई ख़ौफ़ नही है । चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले बेख़ौफ़ होकर आते हैं , और वारदात कर चले जाते हैं । गुरुवार सुबह 7 बजे करीब दो चोर न्यू रोड़ होम स्टोरी के सामने मनदीप सलूजा के यहां बड़ी आसानी से घुसे । चोरो ने पहले मुखबरी करी , इधर उधर देखा , एक कुछ कदम दूर गया और दूसरा घर में घुस गया । घर में रखी कुर्सियां चोरी कर अपने सिर के ऊपर रख आसानी से निकल गया । ये दोनो चोर शास्त्री नगर की तरफ गये है वहा भी ताक झाँक करते रहे। मनदीप सलूजा के घर लगे सीसीटीवी कैमरे को देखा तब चोरी उजागर हुई जिसके वीडियो वायरल हो रहे है ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!