रतलाम, विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी 4 नवंबर को रतलाम में आ रहे है। वे बंजली मैदान में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। उनके सभा स्थल का गुरुवार शाम केंद्रीय मंत्री एवं प्रदेश चुनाव अभियान समिति संयोजक श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने निरीक्षण किया। उन्होंने सभा स्थल पर की जा रही तैयारियों पर संतोष व्यक्त किया।


केंद्रीय मंत्री श्री तोमर रतलाम जिले की आलोट विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के बाद सड़क मार्ग से रतलाम आए। शहर आगमन पर विधायक एवं भाजपा विधानसभा प्रत्याशी श्री चेतन्य काश्यप ने उनका स्वागत किया। सभा स्थल के निरीक्षण के दौरान केंद्रीय मंत्री श्री तोमर के साथ भाजपा जिलाध्यक्ष श्री राजेंद्रसिंह लुनेरा, सांसद श्री अनिल फिरोजिया, प्रदेश प्रवक्ता एवं सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी, सभा प्रभारी एवं जिला महामंत्री श्री प्रदीप उपाध्याय सहित पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे।

By V meena

error: Content is protected !!