रतलाम ivnews

चुनाव में प्रत्याशी अपने प्रचार के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रहे है। आलोट में एक वीडियो रील बहुत वायरल हो रही है। इस वीडियो रील में डाकू हाथो में तमंचे लेकर भाजपा के प्रत्याशी का प्रचार करते हुए कह रहे है आलोट का मन चिंतामन….


यह वीडियो रील सुपरहिट फिल्म शोले के एक सीन पर बनाई गई है। जिसमे डाकू गब्बर सिंह बना एक व्यक्ति अपने साथी सांभा से पूछ रहा है की…… अरे ओ सांभा आलोट विधानसभा का क्या मन है… सांभा कह रहा है.. सरदार आलोट विधानसभा का तो एक ही मन है…. गब्बरसिंह। कालिया से पूछ रहा है….. कालिया क्या है आलोट का मन… कालिया कहता है….. आलोट का मन चिंतामन , आलोट का मन चिंतामन…..
इस तरह से शोले फिल्म के डाकुओं वाले सीन के साथ डायलॉग को बदल कर वीडियो रील बनाकर भाजपा के प्रत्याशी के समर्थन में बनाकर प्रचार करने से मतदाता भी हैरान है। क्या भाजपा प्रत्याशी को अपने प्रचार के लिए डाकुओं का सहारा लेना पड़ रहा है, ऐसे सवाल अब आलोट क्षेत्र के आमजन में मन में उठ रहे है। हालाकि यह वीडियो रील सोशियल मिडिया पर खूब वायरल हो रही है लेकिन सवाल यह भी है की आलोट में क्या भाजपा प्रत्याशी की स्तिथि ऐसी हो गई है की उसे मतदाताओं को रिझाने के लिए डाकू वाली वीडियो रील का सहरा लेना पड़ रहा है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!