
रतलाम IV NEWS
चुनाव आचार संहिता के नाम पर चैकिंग के नाम पर प्रशासन और पुलिस व्यापारियों को परेशान कर उनका कारोबार प्रभावित कर रहा है। चैक पोस्ट पर चैकिंग के नाम पर व्यापारियों को रोक कर बिल बताने के बाद भी माल समान जप्त करने के विरोध में अब सराफा व्यापारीयो ने अपनी दुकानों के सामने चुनाव के बहिष्कार के बैनर लगा कर प्रशासन की कार्यवाही का विरोध किया है। मंगलवार को जिले के जावरा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बेवजह व्यापारियों को परेशान करने पर आपत्ति जताई और प्रशासन और पुलिस को चेतावनी दी है।
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष झमक भरगट ने बताया बिल बताने के बाद भी चैकिंग के नाम पर प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। माल समान जप्त करने में लगा है जो वापस नहीं लौटा रहा है। त्यौहार के समय प्रशासन की कार्यवाही के कारण ग्राहकों में भी डर होने से व्यापार प्रभावित हो रहा है, प्रशासन की कार्यवाही के विरोध में सराफा एसोसिएशन ने चुनाव का बहिष्कार किया है। व्यापारी परिवार सहित मतदान करने नही जायेंगे ।