रतलाम iv News
रतलाम जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष रहे प्रहलाद वर्मा को चुनावी मैदान से हटने की धमकी देते हुए एक पत्र डाक से भेजा गया है, जिसकी उन्होंने चुनाव आयोग और कलेक्टर, पुलिस कप्तान को की है। सनद रहे कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रहलाद वर्मा ने आलोट से हाल ही में कांग्रेस तथा निर्दलीय रूप से दो अलग अलग नामांकन पत्र दाखिल किए है। श्री वर्मा ने आलोट में बदावदी फेंटे पर रेस्टोरेंट वाले विनोद परमार का एक कमरा किराए पर ले रखा है वे वही रहते है। आलोट से विधायक का नामांकन पत्र दाखिल कर लौटे तो रेस्टरेंट वाले विनोद परमार ने डाक विभाग के लिफाफे में आया उक्त पत्र उन्हे दिया था।
चुनाव लडा तो खैर नहीं
बिना हस्ताक्षर वाले पत्र में लिखा हैआपको हिदायत एवम चेतावनी दी जाती हैं यदि आपने आलोट विधान सभा से विधायक का चुनाव लडा तो आपकी खेर चाहते हो तो चुनाव नही लड़े वरना आपको निपटा दिया जायेगा
वर्मा का आरोप नही पचा पा रहे हैं लोग
Iv News से चर्चा करते हुए प्रहलाद वर्मा ने कहा की कांग्रेस के ही लोग हो सकते है, पहले भी मेरा एक्सीडेंट करवा चुके है। भाजपा और कांग्रेस के लोग मुझे सहन नहीं कर पा रहे हैं निश्चित कोई व्यक्ति मुझे जान से मरना चाहता है। उन्होंने उक्त धमकी भरे पत्र की जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, आलोट एसडीएम और पुलिस को करते हुए उक्त पत्र की जांच कर सुरक्षा की मांग की है।