रतलाम iv News

विधान सभा चुनाव के लिए शुरू हुए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार अपनी परम्परा का सहारा लेकर मतदाताओं को साधने में लगे हैं। रतलाम ग्रामीण में कांग्रेस उम्मीदवार को कांग्रेस नेताओं ने जमकर बगावती तेवर दिखाए । लेकिन घोषित रतलाम ग्रामीण के कांग्रेस उम्मीदवार गुब्बारों से सजीधजी बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे। चुनाव से पहले प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह डिंडोर जनपद पंचायत में सीईओ रहे हैं। सरकारी गाड़ी में फर्राटे मारने वाले साहब को चुनावी मैदान में उतारने पर बैलगाड़ी में सवार होना पड़ा । सरकारी पद पर रहते हुए आम जनता को नियम कानून का पाठ पढ़ाने वाले डिंडोर साहब अब अपने मतदाताओं के हाथ जोड़कर आशीर्वाद मांगते नजर आ रहे हैं। इधर रतलाम ग्रामीण से भाजपा प्रत्याशी मथुरा बा, भी खासे लोकप्रिय होकर चर्चाओं की सुर्खियों में है। उम्मीदवार मथुरालाला डामोर का ग्रामीण क्षेत्रों में जनता से सीधा जुड़ाव है। अपना नामांकन पत्र दाखिल करने भी मथुरा बा ट्रेक्टर में सवार होकर पहुंचे । मतदाताओं को लुभाने के लिए उम्मीदवार नए नए तरीकों से आकर्षण पैदा करने में जुटे हैं, इसमें रतलाम ग्रामीण से जयस प्रत्याशी डा अभय ओहरी भी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में सामने आए हैं। डा ओहरी आदिवासी पोषण पहन कर अपना नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचे थे।

error: Content is protected !!