रतलाम IV News

तीन चार दिनों की मूसलाधार बारिश कहर बन कर आई आफत की इस बारिश ने जनजीवन प्रभावित कर नागरिकों के सामने संकट खड़ा कर दिया है।

जिले के आलोट के पास ताल में चंबल नदी फिल्टर प्लांट पर पानी आ जाने से नगर परिषद के दो कर्मचारी पप्पू और विजय करीब रविवार रात 8 बजे से फसे हुए है आज सोमवार सुबह जब रेक्सूयू ऑपरेशन के लिऐ टीम पहुंची तो नदी में बहाव ज्यादा होने के कारण अभी तक ऑपरेशन चालू नही हुआ है।

बीते करीब 24 घंटो में 10 इंच से ज्यादा बारिश हो गई है इसी प्रकार ताल के पास लसूडिया सूरजमल गांव में भी नदी का पानी भर गया है । नगर में नल जल योजना का फिल्टर प्लांट पर कर्मचारियों का काम करने पहुंचे थे अचानक पानी का भाव बढ़ने से वहीं फंसे रह गए ।

रविवार रात्रि 8:00 से फंसे फिल्टर प्लांट के कर्मचारी अब तक जान जोखिम में डाले वही है, हालाकि प्रशासन ने दोनो कर्मचारियों के सुरक्षित होना बताया है। बताया जाता है कि चंबल नदी के पास बने फिल्टर प्लांट की बिल्डिंग दो मंजिला है। दोनो कर्मचारी बिल्डिंग की छत पर बैठे हुए अपने को बाहर निकाले जाने का इंतजार कर रहे है।

By V meena

error: Content is protected !!