रतलाम, IV NEWS

भद्रा काल को लेकर राखी पर्व भी दो दिन मनाया जा रहा है। बुधवार को रतलाम सर्किल जेल में उत्सव और उत्साह के साथ रक्षा बंधन पर्व मनाया गया।


जेल में बंद कैदी भाईयो की कलाई पर रक्षा कवच राखी बांधने बहने जेल पहुंची थी, वही बंद बहनों से राखी बंधवाने भाई भी जेल पहुंचे थे। जेल प्रशासन ने आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन कर पर्व मनाने अंदर प्रवेश दिया है। जेल के अंदर सुव्यवस्थित व्यवस्था कर बफेड स्टाइल में व्यवस्था की थी ।


एक तरफ बहने तो दूसरी तरफ बंदी भाई और बहने खड़े होकर रक्षा सूत्र बांधते नजर आए । जेल में सद्भाव की मिसाल भी देखने को मिला। रखी बांध कर भाईयो का मुंह भी मीठा करवाया गया। भाई बहन के अटूट प्रेम के इस पर्व में भाई बहन की आंखो से आंसू भी बह निकले। जेल में 570 बंदी है जिनमे से 400 लोग पर्व मनाने पहुंच चुके थे। इनमे से 19 महिला बंदी भी है। सर्किल जेल अधीक्षक लक्ष्मण सिंह भदौरिया ने बताया

By V meena

You missed

error: Content is protected !!