पूर्व ग्रहमंत्री के घर पहुंचे कलेक्टर , किया आमंत्रित
रतलाम । भाजपा के कद्दावर नेता पूर्व मंत्री हिम्मत कोठारी की नाराजगी अब भोपाल तक पहुंच गई हैं । बताया जाता हैं कि सीएम हाउस से आई खबर के बाद कलेक्टर नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी शुक्रवार रात पूर्व ग्रहमंत्री हिम्मत कोठारी के पेलेस रोड़ स्थित निवास पर पहुंचे । कलेक्टर ने कोठारी को मुख्यमंत्री के आयोजन का आमंत्रण पत्र देते हुए मंच पर रहने की गुहार लगाई । पूर्व मंत्री कोठारी ने उनसे मुख्यमंत्री जी से चर्चा करने का समय तय करने को कहा । बताया जाता हैं कि पूर्व मंत्री बंजली हवाई पट्टी पर सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिल कर कुछ शिकायत करने के मूड में है लेकिन प्रशासन इससे अपनी फजिहते होने का खतरा मान रहा है । इसे देखते हुए कलेक्टर ने मंच के पीछे बनाए गए कमरे में मिलने की बात कही । हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है की पूर्व मंत्री कहा मिलेंगे ।
–
इनका कहना है —
कलेक्टर साहब मेरे घर आमंत्रण देने आए थे , मुझे मंच पर रहने का बोला है , मैने सीएम से चर्चा करने का समय तय करने को कहा है ।
■ हिम्मत कोठारी , पूर्व ग्रहमंत्री