रतलाम वैसे तो माणक चौक थाना पुलिस ने अपने क्षेत्र में जुंआ – सट्टा पूरी तरह से बन्द होने के दावे किए हैं । लेकिन इसी थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र में जुंआ पकड़ कर अपने दावों की पोल खोल दी है । रविवार शाम 6 पुलिस ने थाने से कुछ कदम दूरी पर ही धनजी बाई के नोरे से जुंआ खेलते सात लोगो को पकड़ा है । जिन्हें थाने लाया गया है
थाने में मुंह छिपाए बैठे इन जुनारियो से पुलिस ने महज दो हजार रुपए की जप्ती बता कर अंगूठा करवा कर शहीद होकर अपनी पीठ थपथपा ली है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!