
रतलाम शहर के चांदनी चौक में नो दिन पहले बदमाशो द्वारा चाट का ठेला लगाने वाले ईश्वरलाल कसेरा ओर उसके पुत्र पर किये गए हमले में ईश्वरलाल की कल शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। आज पीएम के बाद मिले शव को परिजनों ने अंतिम संस्कार के पहले चाँदनी चौक में सड़क पर रखकर चककजाम कर दिया। परिजन ओर मृतक के समाजजन ओर सराफा के व्यापारियों द्वारा बदमाशो के मकान तोड़ने ओर षड्यंत्रकारी दो युवकों के नाम और एफ आई आर में दर्ज करने की मांग कर रहे थे।
19 जून की रात करीब साढ़े दस बजे हुई हमले की इस घटना की वजह बदमाशो द्वारा चाट व्यवसायी ईश्वरलाल कसेरा से खाने के पैसे नही देने की बात को लेकर हुआ विवाद के बाद बदमाशो द्वारा चाट व्यवसायी से अवैध वसूली की मांग करना था। चाट व्यवसायी ने अवैध वसूली देने से मना किया तो बदमाशों ने व्यवसायी और उसके बेटे को बेरहमी से पीट दिया था।
इस हमले में घायल 55 वर्षीय ईश्वरलाल कसेरा का बुधवार शाम को निधन हो गया। हमले में इनका बेटा यश भी घायल हो गया था, जो अभी ठीक है। चाट कारोबारी की उपचार के दौरान मौत होने पर समाज मे आक्रोश पनप गया । गुरुवार दोपहर करीब पौने एक बजे दीनदयाल नगर स्थित मकान से अंतिम यात्रा निकाली , बीच बाजार चांदनी चौक पहुंच कर प्रदर्शन में बदल गई । अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में नागरिक शरीक हुए , और चांदनी चौक पहुंच कर शव को सड़क पर रख कर जाम लगा दिया । प्रदर्शनकारी हमलावरों के मकानों पर बुलडोजर चलाने, फांसी देने की मांग भी की प्रदर्शन में महिलाएं भी शरीक रही । मौके पर प्रशासन के आला अधिकारी भी मोजूद थे।
दीनदयाल नगर निवासी यश कसेरा चांदनी चौक में चाट का ठेला लगाते हैं। साथ में पिताजी ईश्वरलाल कसेरा भी काम करते थे। 19 जून रात 10.30 बजे फ्री चाट देने से मना करने पर देवेश उर्फ छोटू राठौड़, दर्शन उर्फ दादू राठौड़ , सोनू उर्फ सुनील पिता दीपक माली लक्की उर्फ कान्हा व साथियों ने उस पर पत्थर व लाठियों से हमला कर दिया। इसमें यश कसेरा और ईश्वरलाल कसेरा घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया। गंभीर स्थिति होने पर पिता ईश्वरलाल को परिजन निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान बुधवार शाम 5 बजे उनकी मौत हो गई।
करीब दो घण्टे तक चले चक्काजाम के बाद एसडीएम संजीव केशव पांडेय, सहित तीनो थानों के प्रभारी पुलिस बल मोके पर पहुच गया था। काफी देर समझाइश के बाद परिजन माने ओर शव को सड़क से उठाकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए।
