सरदारपुर  (हिम्मत बारोड) प्रदेश सरकार की चर्चित लाडली बहना योजना को सफल बनाने के लिए जिला प्रसाशन पूरी मुस्तेदी से भिड़ा हुआ है। बहनों के केवायसी की प्रक्रिया की जानकारी लेने के लिए शनिवार को कलेक्टर प्रियंक मिश्रा सरदारपुर तहसील का दौरा कर लाड़ली बहना योजना के संबंध में जानकारी ली

कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने शनिवार को सरदारपुर में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना अंतर्गत हो रहे ई केवाईसी तथा फॉर्म भरने के लिए लगाए गए शिविर का निरीक्षण किया। साथ ही आवेदक महिलाओं से चर्चा भी की। साथ ही कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने ग्राम हातोद में एमपीआईडीसी विभाग की ओर से विकसित हुए इंडस्ट्रियल एरिया में क्राफ्ट पेपर फैक्ट्री का अवलोकन किया। यहां उन्होंने उपस्थित कंपनी के अधिकारियों से फैक्ट्री से संबंधित जानकारी प्राप्त की। कहा किस प्रकार आजीविका मिशन के समूह को फैक्ट्री के माध्यम से रोजगार प्रदान किया जा सकता है। फैक्ट्री से इस क्षेत्र में होने वाले आर्थिक बदलाव के बारे में चर्चा की। कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने मौके पर उपस्थित एसडीएम राहुल चौहान को निर्देश दिए कि भविष्य में फैक्ट्री के लिए पेयजल एवं उपयोग के लिए पानी की उपलब्धता के संबंध में पीएचई विभाग से बातचीत कर योजना बनाएं।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!