रतलाम आलोट पुलिस की कार्यप्रणाली एक बार फिर सुर्खियों में आई है। इस बार एक मोबाइल दुकानदार ओर उसके भाई के साथ जबरन मारपीट का मामला सामने आया है। मोबाइल दुकानदार ने जबरन मारपीट करने वाले आलोट पुलिस के कुछ कर्मचारियों के खिलाफ सांसद से लेकर पुलिस अधीक्षक तक को शिकायत की है। मोबाइल दुकानदार के समर्थन में आलोट व्यापारी महासंघ आलोट पुलिस के कर्मचारियों के खिलाफ ज्ञापन देंगे।

मामला 23 जून की रात्रि का है। शिकायतकर्ता अभय कुरवाड़िया प्रजापति का घर दुकान एक ही जगह कुम्हारवाडी खेड़ी रोड पर है। रात्रि में जब अभय ओर उसका भाई अपनी कार में से सामान उतार कर दुकान में रख रहे थे। तभी मोटरसाइकल पर सवार दो पुलिसकर्मी आये। दोनों पुलिसकर्मियों ने आते ही पूछा कि रात को यहां क्या कर रहे हो। तब हमने बताया कि हमारा घर और दुकान एक ही है और सामान उतार कर रख रहे है तो दोनों पुलिसकर्मियों ने अश्लील गालियां देते हुए थपड मारे। कुछ ही समय मे एक बोलेरो वाहन में कुछ पुलिसकर्मी आये। और हम दोनों भाई को वाहन में बिठाकर आलोट थाने ले आये। मेरे पिताजी ओर उनके साथ आये पार्षद पवन शर्मा ने किसी तरह हमे थाने से छुड़वाया। थाने के अंदर भी पुलिसकर्मियों ने हमारे साथ मारपीट की।

शिकायत में अभय ने उनके साथ मारपीट करने वालो में एक सहायक उपनिरीक्षक कैलाश बोड़ाना सहित दीपेश पाटीदार, अभिनंदन,भूपेंद्र, वाहन चालक ओर दो अन्य व्यक्तियों के नाम लिखे है। अभय ने यह शिकायत क्षेत्रीय सांसद अनिल फिरोजिया सहित पुलिस अधीक्षक, एसडीओपी को कर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई की मांग की है।

आलोट पुलिस द्वारा मोबाइल दुकानदार अभय ओर उसके भाई के साथ कि गई मारपीट से आलोट के व्यापारियों में आक्रोश है। आलोट व्यापारी महासंघ 26 जून को दोपहर ढाई बजे इस घटना के विरोध में एक ज्ञापन एसडीओपी आलोट को देकर मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेगा।

You missed

error: Content is protected !!