जावरा/ प्रदेश की लोकप्रिय मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन में शासकीय अमले के साथ जनप्रतिनिधियों की भी सशक्त भूमिका होना चाहिए। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि उनके क्षेत्र के हितग्राहियों को शत प्रतिशत लाभ दिलाया जाय। इसके लिए घर घर संपर्क किया जाए।
उक्त आशय के विचार विधायक डॉ राजेन्द्र पांडेय ने लाडली बहना योजना में प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण हेतु जावरा जनपद पंचायत व नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों की बैठक में व्यक्त किये। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती जमुना भिड़े, जिला महिला व बाल विकास अधिकारी श्री रजनीश सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी श्री हिमांशु प्रजापति, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश बग्गड़, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हेमराज हाड़ा, उपाध्यक्ष प्रतिनिधी हरिओम शाह, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि श्री गोपाल सिंह, नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष श्रीमती रानी पवन सोनी, जनपद पंचायत सीईओ श्री हेमेंद्र गोविल, नगर पालिका सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया सहित जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच व पार्षदगण उपस्थित रहे।
बैठक में सर्वप्रथम अंकित अजमेरा द्वारा एवं अर्पित कोठारी द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से लाडली बहना योजना के बारे में जानकारी दी गई, कि इस योजना में कौन-कौन लाभान्वित होगा, तथा किस परिस्थितियों में महिला अपात्र होगी। इस बीच उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा फार्म भरने के संबंध में आ रही समस्याओं का निराकरण कैसे करना है, इस संबंध में विस्तृत समझाईश दी गई।
इस योजना में महिला का विवाहित होना अनिवार्य है तथा 1 जनवरी 2032 तक महिला की उम्र 23 से 60 वर्ष तक की तथा परिवार की वार्षिक आय 2.50 लाख से अधिक नहीं होना चाहिए, तथा परिवार के पास चार पहिया वाहन नहीं होना चाहिए। महिला चाहे परित्यक्ता हो, अथवा विधवा होगी, तो भी उसे लाभान्वित किया जावेगा। योजनान्तर्गत केवल के.वाई.सी., समग्र आई.डी., आधार कार्ड एवं मोबाईल न. की आवश्यकता होगी। महिला का बैंक खाता राष्ट्रीयकृत बैंक अथवा पोस्ट आॅफिस में सिंगल खाता होना अनिवार्य है। 30 अप्रेल 2023 तक फार्म भरे जावेगें, 1 मई 2023 को लाडली बहना योजना में प्राप्त आवेदनों की सूची का प्रकाशन किया जावेगा। 1 मई से 15 मई तक दावे आपत्ति प्रस्तुत किये जावेगें, व 16 मई के बाद प्राप्त आपत्तियों का निराकरण किया जावेगा। 10 जून 2023 तक योजना की प्रथम किश्त जारी की जावेगी, तथा प्रतिमाह की 10 तारिख तक लाडली बहन योजना की किश्त की राशि पात्र महिलाओं के खाते में जमा होगी।
बैठक के दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती भिड़े द्वारा बताया गया कि ग्राम पचायतों मे फार्म भरे जाने हेतु प्रत्येक ग्राम में केम्प लगाये जा रहे है, तथा केम्प स्थल बैठक व पेयजल की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही उपस्थित जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया कि वे आप भी अपने-अपने क्षेत्र की महिलाओं को लाडली बहना योजना अन्तर्गत महिलाओं के फार्म भरवाने तथा आमजन को आवश्यक समझाईश देकर निर्धारित समय में शत-प्रतिशत् फार्म भरवाने का लक्ष्य पूर्ति में सहयोग करें।
इस दौरान जनपद सदस्य द्वारा बताया गया कि असावती पोस्ट आफिस में आधार कार्ड अपडेट का कार्य नहीं होने से क्षेत्रवासियों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उपस्थित पार्षदगण द्वारा बताया गया कि नगरीय क्षेत्र में आंगनवाडी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं जिनकी ड्यूटी केम्प मे लगी है, उन्हे पूरे समय केन्द्र पर उपस्थित रहने हेतु निर्देशित करें, जिस पर विधायक डॉ पांडेय द्वारा उपस्थित महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि समस्त आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिका केन्द्र पर अनिवार्य रूप से पूरे समय उपस्थित रहकर कार्य करें।
अनुविभागीय अधिकारी श्री प्रजापति द्वारा बताया गया कि जनपद जावरा में 10920 जनपद पिपलौदा में 10075 फार्म, नगर पालिका जावरा में 4465, नगर परिषद बडावदा में 654 व नगर परिषद पिपलौदा में 977 फार्म आनलाईन किये जा चुके है। इस प्रकार अनुभाग जावरा में अब तक पोर्टल अनुसार पात्र 116343 महिलाओं में से 27096 फार्म मात्र 07 दिवस में आनलाईन हुए है, नगरीय क्षेत्र में कुल 12 केन्द्र बनाये गये है एवं ग्रामीण क्षेत्र में 68 ग्राम पंचायतों में 115 से अधिक आई.डी. बनाई जाकर लाडली बहला योजना के आवेदन आनलाईन किये जा रहे हैं।
तद्पश्चात् विधायक डॉ पांडेय द्वारा बैठक को सम्बोधित किया गया तथा उपस्थित जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक महिलाओं के फार्म भरवाने हेतु प्रेरित करने हेतु आग्रह किया, तथा रतलाम जिला वर्तमान में प्रदेश में तीसरे स्थान पर होने की जानकारी दी गई। माननीय मुख्यमत्रंी जी की लाडली बहना योजना अन्तर्गत ग्राम पंचायत के व नगर पालिका के वार्ड के जनप्रतिनिधियों को अपने-अपने क्षेत्र में पेम्पलेट व लाडड स्पिकर के माध्यम से व घर-घर जाकर सूचना देकर प्रचार-प्रसार कर पात्र महिलाओं की समय-सीमा में ई-केवायसी करवाने, आधार अपडेट करवाने एवं फार्म आनलाईन करवाने हेतु सहयोग करने का अनुरोध किया। साथ ही सोशल मिडिया में अगर कोई योजना का दुष्प्रचार, भ्रामक जानकारी अथवा गुमराह करने संबंधित जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित की खोज कर, जांच कर उसके खिलाफ दण्डात्मक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। साथ ही अगर किसी भी सीएससी अथवा जो सरकारी कर्मचारी आनलाईन आवेदन एवं ईकेवाईसी कर रहा है, उसके द्वारा पैसे लेने संबंधित शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जानकारी एसडीएम / सीईओ / सीएमओ को देवें, संबंधित के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
अंत में जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोविल द्वारा आभार व्यक्त किया गया।