रतलाम/ विधानसभा चुनाव की सरगर्मी शुरू होते ही अब नेताओ की भाषा भी बदल गई है। नेता कोई भी मौका अपने विरोधी दल को कोसने ओर से नीचा दिखाने का नही छोड़ रहे है। भाजपा महाजनसमपर्क अभियान तहत तीर्थ विकास कार्यक्रम में आज रतलाम झाबुआ के सांसद गुमानसिंह डामोर के बोल भी कांग्रेस के लिए कुछ ऐसे ही रहे। उन्होंने कांग्रेस को धोखेबाज पार्टी बताते हुए कहा कि ये रावण की पार्टी है जो रूप बदल कर आती है। हमारी माताओ ओर बहनो का अपहरण करने वाले इन लोगो से अपनी माताओ ओर बहनो को दूर रखना होगा।
भाजपा सांसद यही नही रुके उन्होंने कहा कि कांग्रेसी एक धोखे वाली पार्टी है झूठ बोलने वाली पार्टी है गिरगिट भी शरमा जाए इतना जल्दी झूठ बोलने वाली रंग बदलने वाले यह कांग्रेसी सिर्फ और सिर्फ लूटमार करते हैं आपने देखा होगा कि 2018 में जब कमलनाथ जिसको सब कपाट नाथ बोलते हैं उस कपट नाथ की सरकार बनी थी उसमें सिर्फ और सिर्फ एक 15 महीने में एक काम हुआ एक उद्योग चला तबादला उद्योग तबादला उद्योग तबादला उद्योग उस उद्योग ने पूरे प्रदेश को बर्बाद कर दिया वल्लभ भवन जो हमारा एक पवित्र मंदिर है उस मंदिर में पूरी गंदगी फैला दी वहां पर पैर रखने की जगह नहीं थी वहां परडेली ऑक्शन होते थे वहां पर एक एक कलेक्टर के दो दो तीन तीन बार ट्रांसफर होते थे एसपी के तीन चार चार बार ट्रांसफर होते थे सीहोर बच्ची की लूट का सोच की की कांग्रेसी अब फिर से बेस बदल कर आ रहे हैं यहां का मुझे नहीं मालूम है लेकिन झाबुआ में आए हैं उन्होंने बोला साहब हम ₹500 में गैस की टंकी देंगे और लाडली बहना को हम 15 सो रुपए देंगे तो महिलाओं ने उनको भगा दिया भागो हमको तुम्हारे 15 सो रुपए नहीं चाहिए हमें शिवराज मामा के 1000 बहुत है हम तुम्हारी बातों पर भरोसा नहीं करते हैं तुमने पहले भी हमें धोखा दिया तुमने बोला था कि नौजवान बेटों को बेरोजगार भत्ता देंगे हमारे समूह की महिलाओं का कर्जा माफ करेंगे लेकिन तुमने कुछ नहीं किया झाबुआ में कांग्रेसियों को घुसने नहीं दे रहे हैं मैं यहां बैठे सभी भाइयों और बहनों को कहना चाहता हूं कि 3 महीने बाद चुनाव है ।चुनाव में आप की कोशिश यह होना चाहिए आपके गांव में आपके मोहल्ले में और आपके घर में कांग्रेसी घुसे नहीं इनको घुसने मत देना यह धोखा देने वाले लोग हैं। यह रावण की पार्टी के लोग हैं जो रूप बदल के भेष बदल कर आते हैं और हमारी माता बहनों का अपहरण करने वाले इन लोगों को थोड़ा दूर रखना। सांसद डामोर ने अपने भाषण में इसके पहले भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया था।