रतलाम पति पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद ट्रैन से कटकर आत्महत्या करने पहुचे पति को पुलिस ने रेल पटरी से पकड़ लिया। पति को पुलिस ने काउंसलिंग कर वापस उसके परिजनों के साथ घर भेजा।
मामला गुरुवार का है। पुलिस की सेवा डायल 100 पर एक पाइन्ट आया कि एक व्यक्ति सुभाष नगर रेलवे पटरी पर ट्रैन से कटकर आत्महत्या करने जा रहा है। इस सूचना पर हाट रोड पुलिस की चौकी से प्रभारी सब इंस्पेक्टर मुकेश सस्तिया अपने जवान के साथ मौके के लिए तत्काल रवाना हुए। मोके पर पहुचकर एक व्यक्ति रेल पटरी किनारे खड़ा दिखा तो उसे पकड़ा। उस व्यक्ति ने अपना नाम रवि कटारिया पिता राधेश्याम कटारिया उम्र 39 वर्ष निवासी सुभाष नगर बताया। उससे जब पूछा गया कि वह रेल पटरी किनारे क्यो खड़ा है तो वह जवाब नही दे सका। उसे पुलिस चौकी लाया गया।
पुलिस चोकी में प्रभारी मुकेश सस्तिया ने उससे बात की। उस व्यक्ति ने बताया को उसके ओर उसकी पत्नी के बीच प्रतिदिन झगड़े होते है । आज भी झगड़ा हुआ था जिससे परेशान होकर आत्महत्या करने के लिए वह रेल पटरी किनारे खड़ा होकर ट्रैन का इंतजार कर रहा था। इतना सब कुछ सुनने के बाद चौकी प्रभारी श्री सस्तिया ने उस व्यक्ति से काफी देर तक बात कर समझाया ओर जब वह व्यक्ति शांतचित हुआ तो उसके परिजनों को बुलाकर उनके साथ घर के लिए रवाना किया। इस तरह से पुलिस की सक्रियता से एक व्यक्ति की जान बच गई।