रतलाम / पिपलोदा जमीनी विवाद के चलते दो पक्षो में हुए विवाद में एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी। । गोली चलने की घटना से क्षेत्र सनसनी फवल गई। गाव में इस घटना से तनाव की स्थिति बनने को देखते हुए मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया है। फिलहाल घायल की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है। घायल को इलाज के लिए जावरा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां से गोली फंस जाने के कारण उसे रतलाम रेफर किया गया है। जहा से उसे इंदौर रेफर किया गया। वही दूसरे पक्ष के घायल व्यक्ति को जावरा से इलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय लाया गया ।

यह घटना पिपलोदा थाना क्षेत्र की है। मंगलवार रात्रि करीब 8 बजे ग्राम बोरखेड़ा में जमीन विवाद के चलते इकबाल नाम एक युवक का लछु सेठ से विवाद हो गया। इस विवाद में इकबाल ने लच्छू सेठ उर्फ लच्छू सिंधी को गोली मार दी । गोली चलने की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिससे क्षेत्र में तनाव का माहौल निर्मित हो गया। विवाद में हुई मारपीट में इकबाल को भी चोट आई। गोली लगने से घायल लछु सेठ को लेकर कुछ लोग पहले जावरा हॉस्पिटल आये। यहां से रतलाम मेडिकल कालेज रेफर किया गया। रतलाम से घायल लछु सेठ की गंभीर स्तिथि को देखते है इंदौर रेफर कर दिया गया। दूसरे पॉश के घायल इकबाल के हाथ मे चोट आई उसे जावरा हॉस्पिटल ले जाया गया। जहाँ से उसे भी इलाज के लिए रतलाम जिला चिकित्सालय भेजा गया।

इस विवाद की वजह दोनों के बीच काफी समय से चल रहा जमीन विवाद है।उपरवाड़ा के इकबाल का बोरखेड़ा में पोल्ट्री फार्म है । जिसके पास लच्छू सेठ की जमीन है। दोनो का पहले से ही जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में अनबन बढ़ गई और इकबाल ने आज लच्छू सेठ पर गोली चला दी। गोली लच्छू सेठ के बाए कंधे पर जा लगी।मौके पर मौजूद अन्य लोग घायल को स्थानीय अस्पताल लेकर गए, जहां से डॉक्टरों ने गोली फंसी होने के चलते रतलाम अस्पताल रैफर किया गया। जहा से इंदौर रेफर किया गया। इस घटनाक्रम से क्षेत्र में सनसनी फवलने के साथ तनाव भी फेल गया । पुलिस ने मौके की नजाकत को द्वखते हुए गाव बोरखेड़ा में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया है।

You missed

error: Content is protected !!