रतलाम iV NEWS । रविवार की तड़के सुबह आनंद विभाग और विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने सयुक्त रूप से घरेलू महिलाओं को पैदल चलने , पर्यवरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने और महिला सशक्तिकरण के लिए साड़ी वॉक का अनूठा आयोजन किया ।

स्वस्थ्य रहे , मस्त रहे स्लोगन के साथ यह साड़ी वॉक का शुभारंभ क्षेत्रिय पार्षद निशा सोमानी ने किया । इस आयोजन के तहत भारतीय संस्कृति से भी परिचित करवाया गया । महिलाओं में पर्यावरण अनुकूल जीवन शैली ,फिट रहने और महिला सशक्तिकरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए यह आयोजन किया गया।

आनंद विभाग के मिशन लाइफ स्टाइल के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया गया है। छोटे-छोटे काम पैदल चलकर किए जाएं तो वाहनों में तेल की भी बचत होगी और व्यायाम भी होगा। जिम जाने की भी जरूरत नहीं होगी। इसमें सभी महिलाएं साड़ी में ही वॉक किया गया । ताकि भारत की संस्कृति और पारंपरिक परिधान को पहनने के प्रति युवा पीढ़ी आकर्षित हो सके ।

साड़ी वॉक थान प्रातः 6 बजे हनुमान ताल से प्रारंभ हुआ । वॉक थान हनुमान ताल से कम्युनिटी हॉल अलकापुरी तक पहुंच कर समाप्त हुआ । आनन्द विभाग संयोजिका सीमा अग्निहोत्री ने बताया 18 मई से पर्यावरण दिवस 5 जून तक मिशन लाइफ की गतिविधियां आयोजित की जा रही है। मप्र आनंद विभाग की जिला समन्वयक सीमा अग्निहोत्री ने बताया मिशन लाइफ स्टाइल के अंतर्गत ऊर्जा संरक्षण पर जोर दिया गया है।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!