रतलाम, IV NEWS । शनिवार को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी फिर भूमाफियाओं के विरुद्ध एक्शन में नजर आए । कलेक्टर के निर्देशन में शहर के भू-माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की गई । प्रशासन द्वारा 34 पीड़ितों को उनके भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया।

यह कार्रवाई शहर की सूरज मल जैन कॉलोनी के समीप स्थित भूमि पर की गई, इस दौरान कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एसडीएम संजीव पांडे तहसीलदार ऋषभ ठाकुर नायब तहसीलदार केबी शर्मा, मनोज परमार पटवारी कोटवार भूखंड धारक मौजूद रहे ।


एसडीएम श्री पांडे ने बताया कि 34 भूखंड धारक लंबे समय से अपने भूखंड पर कब्जे के लिए परेशान थे पीड़ितों द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर जनसुनवाई तक शिकायत एवं आवेदन किए गए थे ।

कलेक्टर के निर्देश पर राजस्व अमले द्वारा भूखंडों की विस्तृत छानबीन करके शनिवार को उनके वास्तविक खरीदारों को भूखंडों पर कब्जा दिलाया गया अपने भूखंड पाकर प्रसन्न हुए पीड़ित जनों ने मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया जिन के सुशासन एवं निर्देश पर पीड़ितों को न्याय मिला उनको भूखंड मिल सके हैं । एस डी एम श्री पांडे ने बताया कि वर्ष 1994 से लेकर उसके बाद तक की अवधि में एहसान मुकाती द्वारा विभिन्न खरीदारों को भूखंड बेचे गए थे परंतु उनको कब्जा नहीं दिया जा रहा था अपने भूखंड के लिए लोग परेशान हो रहे थे ।


मामले की जानकारी देते हुए कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया एहसान खान ने अवैध कालोनी काटी थी । लोगो को लंबे समय से उनके प्लाट का कब्जा नही दिया जा रहा था, जिसकी जनसुनवाई में शिकायत आई थी। इन सभी लोगो को उनके प्लाट का आज कब्जा दिलवा दिया है ।

error: Content is protected !!