रतलाम / परीक्षा पर्यवेक्षक की गलती से हाई स्कूल की छात्रा का भविष्य खतरे में पड़ गया । हाइस्कूल की परीक्षा देने के बाद भी छात्रा को परीक्षा में एक विषय में अनुपस्थित बताते हुए अनुतीर्ण बता दिया।

अम्बिका नगर रतलाम निवासी छात्रा हर्षिता पिता उमेश सिंह राठौर संत नामदेव स्कूल में पढ़ती थी। उसने कक्षा दसवीं की परीक्षा केंद्र मॉर्निंग स्टार स्कूल परीक्षा केंद्र से रोल नंबर 134337474 से दी है ।
छात्रा को हिंदी के प्रश्नपत्र में पर्यवेक्षक ने जो सीट अपसेन्ट थी वहां बैठा दिया , जब छात्रा ने आपत्ति ली तो कहा गया हमारी गलती थी हम ठीक कर देंगे , आपका रिजल्ट प्रभावित नही होगा, लेकिन जब रिजल्ट आया तो उसमें भी अपसेन्ट शो कर दिया गया । शिकायत पर भी पर्यवेक्षक की गलती होने पर केंद्राध्यक्ष ने कोई कार्यवाही नही की । अब छात्रा अपने भविष्य खराब होने से परेशान है। अब यह मामला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच गया तो जिला पंचायत सीईओ जमुना भिड़े ने जिला शिक्षा अधिकारी के सी शर्मा को तलब किया ,और तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिये । इस मामले में कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी को जांच के लिए निर्देश दिए गए है। जांच के बाद ही सही स्तिथि का पता चलेगा।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!