
नीमच नीमच जिले के एक जनपद पंचायत के अध्यक्ष को लोकायुक्त पुलिस ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।यह जनपद अध्यक्ष भाजपा समर्थित होकर एक मंत्री के काफी करीब बताया जाता है। जनपद अध्यक्ष की गिरफ्तारी से क्षेत्र में खलबली सी मच गई है। मिली जान कारी के अनुसार नीमच जिले के जनपद पंचायत जावद के अध्यक्ष गोपाल चारण को आज उज्जैन लोकायुक्त पुलिस की टीम ने 50 हजार की रिश्वत लेते हुए पकड़ा । लोकायुक्त उज्जैन को बलराम जाट पिता रामनारायण जाट ने ग्राम पंचायत खेड़ा राठौर में एक कक्ष भवन निर्माण की 5 लाख की राशि स्वीकृत करने के लिए 10% के हिसाब से ₹50000 मांगे जाने की शिकायत की थी ।शिकायत होने पर अपनी पूरी कार्रवाई के पश्चात लोकायुक्त उज्जैन के दल ने आज निरीक्षक बसंत श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्रवाई की और जनपद अध्यक्ष गोपाल चरण को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा । लोकायुक्त पुलिस ने जनपद अध्यक्ष के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता भी भाजपा से ही जुड़ा होकर सरपंच है और जनपद अध्यक्ष भाजपा समर्थित है और क्षेत्र के विधायक प्रदेश सरकार के काबीना मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के नजदीकी माने जाते हैं ।