रतलाम ( ivnews ) कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह की अध्यक्षता में वृद्धजन हेल्पलाइन के संबंध में कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला पंचायत सीईओ सुश्री वैशाली जैन, जिले के समस्त विभागीय अधिकारी, पटवारी एवं पुलिस अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्टर द्वारा वृद्धजन हेल्पलाइन के अंतर्गत अब तक किए गए कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान पटवारी एवं पुलिस कर्मी द्वारा अवगत कराया गया कि लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया जा चुका है। कलेक्टर ने शेष कार्यों को शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश देते हुए सभी विभागों को आपसी समन्वय एवं सामंजस्य के साथ कार्य करते हुए निर्धारित समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने को कहा। कलेक्टर ने उपसंचालक, सामाजिक न्याय श्रीमती संध्या शर्मा को निर्देशित किया कि वृद्धजन हेल्पलाइन नंबर 14567 के स्टीकर तैयार कराए,  जिला स्तर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए। जिससे वृद्धजनों को त्वरित एवं प्रभावी सहायता उपलब्ध कराई जा सके।

कलेक्टर श्रीमती मिशा सिंह ने निर्देश दिए कि वृद्धजनों से संबंधित समस्त कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण किया जाए, जिससे वृद्धजनों को समय पर सहायता मिल सके।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!