रतलाम ( ivnews ) सरकारी स्कूल के टीचरों के बारे मे आपने सुना होगा की बच्चो को पढ़ाते कम है… व्यर्थ की तनख्वाह लेते है….. किन्तु कुछ सरकारी स्कूल के कुछ टीचर ऐसे भी होते है जो अपनी सेवा देने के बाद कुछ अलग हटकर काम करते है….. केतन जोशी भी ऐसे ही सरकारी स्कूल के टीचर है…. जो स्कूली बच्चो मे मोबाइल से दुरी बनाने का कार्य कर रहे है.


रतलाम जिले के ग्राम नगरा के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मे पदस्थ शिक्षक केतन जोशी आजकल छात्रों को मोबाइल के हानिकारक प्रभाव के बारे में समझा कर मोबाइल से दूरी बनवा रहे हैं ताकि वह अपना कीमती समय मोबाइल जैसे उपकरणों की चकाचौंध में व्यर्थ ना गवाए……साथ ही भिक्षा वृत्ति करने वाले बालक और बालिकाओं को संपूर्ण सहयोग देकर उनका विद्यालय में प्रवेश करवा कर भिक्षा वृत्ति से दूर करके उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में सहायता भी कर रहे हैं बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देकर ग्रामीण क्षेत्रों में बालिकाओं की पढ़ाई जो बीच में ही छुड़वा दी जाती थी पालकों से संपर्क कर उनको पुनः विद्यालय से जोड़ा गया जिससे नामांकन में वृद्धि के साथ-साथ बालिका शिक्षा में भी वृद्धि हुई……

व्हाट्सएप फेसबुक टेलीग्राम इंस्टाग्राम और स्वयं के यूट्यूब चैनल से छात्रों को साइबर क्राइम और साइबर फ्रॉड के बारे में जानकारी देकर उनका आर्थिक नुकसान ना हो इस बारे में जागरूक किया मोबाइल और भिक्षावृत्ति से दूरी करवाने बालिका शिक्षा और साइबर शिक्षा को जरूरी करने के कारण इन्हें इन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान…विप्र गौरव सम्मान….साथ ही भारतीय नीति आयोग द्वारा भारतीय गौरव प्रतिभा सम्मान और विभिन्न प्रकार की समाज सेवाओं हेतु अटल बिहारी वाजपेई सेवा रत्न सम्मान प्राप्त हुआ है…

By V meena

You missed

error: Content is protected !!