रतलाम ( ivnews )सान्दीपनि विद्यालय विनोबा रतलाम में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव “वंदेमातरम” सम्पन्न हुआ।पहले दिवस एक भारत श्रेष्ठ भारत, नई शिक्षा नीति 2020 और 21 वी सदी के कौशल पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी अनिता सागर ,क्षेत्रीय पार्षद द्वय देवश्री मयूर पुरोहित और आशा राजीव रावत अतिथि थे।

विद्यार्थियों ने तीनों भाषाओं अंग्रेजी,हिंदी और संस्कृत नाट्य प्रस्तुतियां की,जिनमें देश के विभिन्न राज्यों की सांस्कृतिक विविधताओं को नृत्य ,मूक अभिनय और गीतों के माध्यम से प्रस्तुत किया।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी ने कार्यक्रम को सराहा और बेहतर परीक्षा परिणाम की शुभकामनाएं प्रेषित की।


दूसरे दिवस आयोजित वार्षिक पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वरिष्ठ इतिहासकार डॉ प्रदीप सिंह राव और विशेष अतिथि बी ई ओ एम एल डामोर तथा सहायक परियोजना समन्वयक अशोक लोढा रहे। डॉ प्रदीप सिंह राव ने अपने उद्बोधन में जीवन मे अनुशासन,दृढ़ -संकल्प और आत्मविश्वास के महत्व पर विद्यार्थियों को प्रेरणा प्रदान की।

उन्होंने विद्यार्थियों की राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर उपलब्धियों के साथ विद्यालय की अंतराष्ट्रीय ख्याति को सराहा तथा परीक्षा परिणाम को भी प्रेरणादायक बताया।स्मरणीय रहे संदीपानी विद्यालय विनोबा रतलाम मध्यप्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में लाइट हाउस माना जाता है तथा गत वर्ष इस विद्यालय को नवाचार श्रेणी में विश्व के श्रेष्ठ विद्यालय का अंतराष्ट्रीय पुरस्कार मिल चुका है।

इसके पूर्व अतिथियों का विद्यालय के बैंड की धुन पर स्वागत किया गया।प्राचार्य संध्या वोरा,शाला प्रबंधन समिति के विजय मीणा,छात्र परिषद और अन्य शिक्षकों ने अतिथियों का स्वागत परंपरागत ढंग से किया।विद्यालय के प्रतिवेदन का वाचन भावना रावत ने किया।कार्यक्रम का संचालन हीना शाह ने और आभार उप-प्राचार्य गजेन्द्र सिंह राठौर ने माना।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!