रतलाम ( ivnews) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत मंत्री दर्शन कहार ने आज रतलाम मे मध्य प्रदेश मे छात्र संघ चुनाव को लेकर राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ बयान दिया है. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश में 2017 से महाविद्यालय छात्र संगठन के चुनाव नहीं हो रहे हैं। कई बार इस मुद्दे को उठाया है, मगर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। शायद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव नहीं चाहते हैं कि उनके जैसा नेता, छात्र राजनीति से बाहर आए। महाविद्यालय में छात्र संगठन चुनाव के लिए ज्ञापन दिया जाएगा, फिर भी मांग नहीं मानी गई तो आंदोलन भी किया जाएगा।

उनसे जब पूछा गया की प्रदेश के मुख्य मन्त्री सहित कई बड़े भाजपा नेता अभाविप से ही निकल कर आये है तो उनका कहना था की जब संगठन मे काम करते है तो परिवार के जैसे होते है. और जब जब सक्रिय राजनीती मे आते है तो नजरिया बदल जाता है.

लेकिन जब सेन्ट्रल यूनिवर्सिटी मे छात्र संघ के चुनाव हो रहे है तो मध्य प्रदेश मे क्यों नहीं हो सकते है. अभाविप इस मामले मे संगठन स्तर पर विचार करके सरकार को ज्ञापन देगा और फिर भी मांग नहीं मानी तो आंदोलन करेगा.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!