रतलाम ( ivnews ) देश की भावी पीढ़ी को देश की अर्थव्यवस्था, स्वरोजगार और सुरक्षित निवेश की बारीकियों से अवगत कराने के लिए देश की प्रतिष्ठित संस्था द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) की रतलाम शाखा एवं रॉयल ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन्स के संयुक्त तत्वावधान में ‘निवेशक जागरूकता एवं MSME (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) सरकारी योजना’ विषय पर एक उच्चस्तरीय सेमिनार रॉयल इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड एडवांस्ड स्टडीज के सालाखेड़ी कैम्पस में संपन्न हुआ।

​रॉयल कॉलेज के प्रबंधन संकाय प्राचार्य CA डॉ. प्रवीण मंत्री ने मुख्य अतिथियों CA मोहित श्रीमाल – चेयरमैन, ICAI रतलाम ब्रांच एवं CA पराग जैन – चेयरमैन, CICASA रतलाम ब्रांच का परिचय देते हुए उनका स्वागत किया। डॉ. मंत्री ने अपने संबोधन में ICAI की महत्ता बताते हुए कहा कि संस्थान का उद्देश्य न केवल कुशल चार्टर्ड अकाउंटेंट्स तैयार करना है, बल्कि समाज के हर वर्ग को वित्तीय रूप से साक्षर बनाना भी है। उन्होंने विद्यार्थियों को विशेषज्ञों के अनुभव का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया।
​ICAI रतलाम शाखा के चेयरमैन CA मोहित श्रीमाल ने मुख्य वक्ता के रूप में भारत सरकार की MSME योजनाओं पर विस्तृत प्रस्तुतीकरण दिया। उन्होंने विशेष रूप से ‘उद्यम पंजीयन’ की अनिवार्यता बताते हुए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (PMMY) और PMEGP (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम) के जरिए मिलने वाली सब्सिडी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि कैसे ICAI के माध्यम से युवा उद्यमी सही वित्तीय परामर्श लेकर अपने स्टार्टअप को सफल बना सकते हैं। उन्होंने CGTMSE योजना के तहत बिना किसी जमानत के 2 करोड़ रुपये तक के ऋण की उपलब्धता को युवाओं के लिए एक बड़ा अवसर बताया।
​CICASA रतलाम के चेयरमैन CA पराग जैन ने निवेश और सुरक्षा के विषयों को गहराई से समझाया। उन्होंने म्यूचुअल फंड के तकनीकी पहलुओं जैसे SIP (सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान) के माध्यम से संपदा निर्माण (Wealth Creation), एसेट एलोकेशन और ‘पावर ऑफ कंपाउंडिंग’ के सिद्धांतों पर प्रकाश डाला। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि ICAI हमेशा से ही सुरक्षित निवेश का पक्षधर रहा है। इसी कड़ी में उन्होंने साइबर सुरक्षा पर विशेष सत्र लेते हुए ऑनलाइन वित्तीय धोखाधड़ी से बचने के लिए ‘डिजिटल हाइजीन’ और सुरक्षा प्रोटोकॉल की जानकारी दी।
​सेमिनार में ICAI रतलाम ब्रांच के प्रतिनिधियों सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. अमित शर्मा, प्रो. कपिल केरोल, प्रो. मीनाक्षी गोयल, कहकशां चिश्ती, प्रो. प्रियंका दवे, प्रो. प्रांजल गौतमी, प्रो. अलका उपाध्याय, प्रो. पूजा पाटीदार, प्रो. यक्षेंद्र हरोड़ एवं प्रो. संजय धाकड़ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रो. मृदुला उपाध्याय ने किया एवं अंत में आभार प्राचार्य CA डॉ. प्रवीण मंत्री ने व्यक्त किया।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!