
रतलाम ( ivnews ) सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने दुबई में एशियन यूथ पैरा ओलम्पिक तैराकी स्पर्धा में रतलाम, प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करने वाले प्रतिभावान दिव्यांग तैराक अब्दुल कादिर इंदौरी का अभिनंदन किया | श्री काश्यप ने अब्दुल के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि 25 वर्ष पूर्व खेल चेतना मेला की शुरुवात जिस उद्देश्य से की गई थी , वो पूरा होता दिख रहा है। अब्दुल ने एशियन यूथ पैरा ओलम्पिक में 3 गोल्ड एवं 1 कांस्य पदक जीतकर दुनियाभर में रतलाम का नाम रोशन किया है। ज्ञातव्य है कि अब्दुल ने खेल चेतना मेला से अपनी प्रतिभा दिखाना प्रारंभ की थी। अब्दुल के अभिनंदन के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, क्रीड़ा भारती जिला सचिव अनुज शर्मा, कोच राजा राठौड़ आदि उपस्थित रहे।
