रतलाम ( ivnews) किराने की दूकान से अवैध रूप से शराब बेचते हुए दुकान मालिक को पकड़ा. पुलिस को किराना दूकान के अंदर रखी हुई भारी मात्रा मे देसी विदेशी शराब मिली.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर कड़ी वैधानिक कार्रवाई कर पूर्ण अंकुश लगाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है.इसी क्रम मे एसडीओपी रतलाम ग्रामीण किशोर पाटनवाला के मार्गदर्शन में थाना शिवगढ़ प्रभारी प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक सुश्री अनीषा जैन द्वारा प्रभावी कार्रवाई की गई।
30 नवम्बर 2025 को थाना क्षेत्र में भ्रमण के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राकेश पिता रायसिंह कटारा अपनी किराने की दुकान में अवैध रूप से शराब रखकर बेच रहा है। सूचना पर राहगीर पंचान, हमराह स्टाफ व मुखबिर पंचनामा तैयार कर त्वरित दबिश दी गई। दबिश के दौरान आरोपी राकेश पिता रायसिंह कटारा, उम्र 35 वर्ष, निवासी राजापुरामाताजी, थाना शिवगढ़ अपनी दुकान पर मिला। दुकान के अंदर छुपाकर रखे गए शराब के कार्टन चेक करने पर विभिन्न ब्रांड की बीयर एवं अंग्रेजी/देशी शराब बड़ी मात्रा में जप्त की गई। संपूर्ण माल बिना लायसेंस के रखने व विक्रय करने पर प्रकरण धारा 34(2) आबकारी अधिनियम का पंजीबद्ध किया गया। मौके पर ही पंचान उपस्थित साक्षियों के समक्ष शराब जप्त की गई। आरोपी राकेश कटारा को धारा 35 BNS की नोटिस देकर विधिवत गिरफ्तार किया।

जप्त शराब का विवरण :–
36 बीयर पावर कुल कंपनी
देशी प्लेन शराब – 100 क्वार्टर
लंदन प्राइड – 51 क्वार्टर
रॉयल सिलेक्ट – 36 क्वार्टर
पावर 10000 स्ट्रॉन्ग बीयर – 30 केन

कुल मात्रा : 72.6 लीटर
कुल अनुमानित कीमत : ₹28,350

गिरफ्तार आरोपी :–

राकेश पिता रायसिंह कटारा, उम्र 35 वर्ष निवासी राजापुरामाताजी, थाना शिवगढ़

सराहनीय भूमिका :–

प्रशिक्षु डीएसपी/थाना प्रभारी सुश्री अनीषा जैन, आरक्षक बिल्लरसिंह, सैनिक शंकरलाल की सराहनीय भूमिका रही।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!