रतलाम ( ivnews) मालवा नगर में दो दिन पहले घर में घुसकर लूट करने व सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी सागर मीणा को पुलिस ने पकड़ लिया. आरोपी ने पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास किया जिसके चलते पुलिस को शार्ट एनकाउंटर करना पडा. आरोपी के पैर मे गोली लगी. इस एनकाउंटर मे एक थाना प्रभारी भी घायल हो गए. आरोपी और थाना प्रभारी दोनों को रतलाम के मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया गया. पुलिस ने इस हत्या कांड मे तीन लोगो को हिरासत मे लिया हैं. जिसमे मृत शिक्षिका के घर मे काम करने वाली महिला और उसकी बेटी हैं जिसने आरोपी सागर के साथ मिलकर पूरी साजिश रची थी.


जानकारी के अनुसार इस जघन्य हत्याकांड की जाँच के लिए गठित एस आई टी ने को शुरू से ही मृतिका के घर काम करने वाली लीला डामोर और उसकी बेटी पर शक था. दोनों से की गई कड़ी पूछताछ के बाद मामले का खुलासा हुआ. काम वाली बाई लीला डामोर और उसकी बेटी ने उज्जैन जिले के नागदा निवासी सागर पिता मुकेश मीणा के साथ मिलकर इस हत्याकांड को लूट के इरादे से अंजाम दिया.. इनमें से सागर मीणा नामक आरोपी के बारे मे पता चला की वह झाबुआ की और भागा हैं. इस सुचना पर दीनदयाल नगर थाना प्रभारी अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम उसकी तलाश में झाबुआ जिले की तरफ पहुंची तथा एक स्थान पर घेराबंदी कर उसे हिरासत में लिया। पुलिस टीम 25 व 26 नवंबर की दरमियानी रात उसे वहां से रतलाम लेकर आ रही थी। तभी रास्ते में ग्राम रानीसिंग के पास उसने पेशाब करने का बहाना कर वाहन रुकवाया तथा पुलिस टीम पर हमला कर थाना प्रभारी अनुराग यादव के साथ धक्कामुक्की कर पिस्टल छिनने व भागने का प्रयास किया। तब पुलिस ने उसे काबू में करने के लिए सेल्फ डिफेंस में उसके पैर पर फायर किया तो उसके एक पैर में गोली लगी और वह घायल हो कर नीचे गिर गया। उसके हमला करने से थाना प्रभारी अनुराग यादव भी घायल हो गए।

टीम दोनों को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंची। सूचना मिलने पर एसपी अमित कुमार, एएसपी राकेश खाखा, सीएसपी सत्येंद्र घनघोरिया व अन्य अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और घायल आरोपी सागर मीणा व थाना प्रभारी अनुराग यादव को देखकर डॉक्टरों से उनकी स्थिति व उनके उपचार के बारे में जानकारी ली।

इस पुरे मामले मे एसपी अमित कुमार ने आरोपी की गिरफ्तारी पर दस हजार का इनाम घोषित करने के साथ जांच के लिए एस आई टी गठित की थी. इसके बाद मंगलवार की शाम को आई जी उमेश जोगा ने भी रतलाम आकर घटना स्थल का मुआयना किया और आरोपी को जल्द से जल्द पकड़ने के लिए निर्देश दिए थे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!