रतलाम ( ivnews ) सरकारी स्कूल से सेवानिवृत एक महिला टीचर की उसके ही घर मे हत्या कर दी. महिला घर मे अकेली रहती थी.घटना की सुचना मिलने पर आई ए पुलिस मोके पर पहुंची. घटनास्थल पर एसपी ने पहुंचकर निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.


यह वारदात हुई हैं रतलाम के मीरा कुटी क्षेत्र के मालवा नगर मे.धराड के सरकारी स्कूल से करीब आठ साल पहले सेवानिवृत हुई महिला शिक्षिका सरला धनेतवाल को आज परिवार के साथ उज्जैन शादी समारोह मे शामिल होने जाना था. इसके लिए सुबह करीब आठ बजे उनका भतीजा उनके घर पंहुचा. तो हत्या की जानकारी लगी. अज्ञात हत्यारे ने महिला की गला रेत कर हत्या कर दी. लाश बाथरूम मे कमोड पर बैठी हुई मिली. भतीजे ने घटना की सुचना आसपास के लोगो सहित पुलिस को दी. सुचना पर आई ए पुलिस मोके पर पहुंची. पुलिस को महिला की लाश बाथरूम मे कमोड पर मिली
घटना स्थल पर एसपी अमित कुमार भी पहुंचे. एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए.

एसपी ने महिला के हत्या की जाँच और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एस आई टी गठित कर दी. पुलिस ने लाश का पंचनामा बनाकर पीएम के लिए मेडिकल कालेज पहुंचाया. पुलिस की प्रारम्भिक जांच मे सामने आया हैं की महिला सरला धनेतवाल हैं जो धराड के सरकारी स्कूल से करीब आठ साल पहले सेवानिवृत हुई थी. पति की मौत के बाद से वह अकेले ही रह रही थी. आज सोमवार को सुबह मृतिका को अपने परिजनों के साथ उज्जैन विवाह समारोह मे शामिल होने जाना था. पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी हैं. जिसमे विभिन्न पहुंलुओं को जांच के दायरे मे लिया गया हैं.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!