रतलाम ivnews । मित्र निवास रोड पर स्थित हजरत ख्वाजा खुदा सैयद दरगाह पर 419 वां दो दिवसीय उर्स का 19 मई को सुबह छह बजे परचम कुशाई के साथ उर्स शुरू हुआ । शाम साढ़े पांच बजे चादर शरीफ का जुलूस शेरानीपुरा स्थित मदार साहब की चिल्ला से शुरू होकर खुदा सैयद दरगाह पहुंचा, जहां चादर शरीफ पेश की गई। दूसरे दिन 20 मई की रात 9 बजे शानदार कबाली का प्रोग्राम रखा गया है, जिसमे इंटनरनेशल कव्वाल रईस अनीस साबरी (जलालाबाद) कलाम पेश करेंगे। उर्स के तहत शुक्रवार शाम शुद्ध शाकाहारी लंगर भी रखा गया, जिसमे बड़ी संख्या में जायरीनों ने हिस्सा लिया। रात 9 बजे तकरीर हुई। उर्स कमेटी के सदर मंसूर अली पटौदी ने बताया कि 20 मई को आयोजित कव्वाली प्रोग्राम में इंटरनेशल कव्वाल रईस अनीस साबरी तथा पगड़ी बंद कव्वाल जावेद सरफराज चिश्ती एंड पार्टी (रतलाम) भी कलाम पेश करेगी। कमेटी के उपाध्यक्ष मनसब अली, सचिव सैयद साजिद अली शेरानी, सहसचिव दीपक नागौरी, कोषाध्यक्ष खुर्शीद आलम, संचालनकर्ता अफजल हुसैन शाह, प्रचार मंत्री मुनव्वर चिश्ती ने नागरिको से कव्वाली प्रोग्राम में भी भाग लेने की अपील की है।

error: Content is protected !!