रतलाम, ( ivnews )
दीपावली पर प्रति वर्ष अनुसार इस बार भी विधायक जनसंपर्क कार्यालय पर दीप मिलन समारोह आयोजित होगा। इसकी तैयारियों को लेकर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री चेतन्य काश्यप ने सभी मंडल पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की। इसमें दीपोत्सव पर अलग-अलग आयोजित होने वाले दीप मिलन समारोह में युवा चेतना, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रबुद्धजन, पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण सहित विभिन्न सामाजिक संगठन भी उपस्थित होंगे। उक्त आयोजन की तैयारी के संबंध में आयोजित बैठक में मंडल अध्यक्ष निलेश गांधी, मयूर पुरोहित नंदकिशोर पंवार, महामंत्री हेमंत राहोरी, सुबेंद्र गुर्जर, विवेक शर्मा, आकाश खड़के, भावना गुर्जर, निखिल बोरीवाल, आयुषी सांखला, भूपेंद्र कावड़िया, शुभम चौहान, संदीप मौर्य आदि उपस्थित रहे।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!