रतलाम ( ivnews )पचास लाख की सनसनी खेज चोरी की वारदात का रतलाम पुलिस ने मात्र चार घंटे मे कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे चुराया गया पूरा माल बरामद कर लिया गया. चोरी की यह वारदात फरयादी के घर मे काम करने वाली महिला नौकरानी ने अपने ऑटो चालक नौकर के साथ मिलकर की थी.


रतलाम के काटजू नगर निवासी फरियादी पंकज मोतियानी पिता राजकुमार मोतियानी जाति सिंधी उम्र 35 साल ने 25 सितंबर 2025 को औद्योगिक क्षैत्र पुलिस थाने मे रिपोर्ट दर्ज कराई की उसके घर मे से कोई अज्ञात बदमाश सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपये कुल किमती करिबन 50 लाख 28 हजार रुपये चुरा ले गया. चोरी होने की सूचना पर थाना औद्योगिक क्षैत्र पर अपराध धारा 331(3),305(ए) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

घटना की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देशन मे,नगर पुलिस अधीक्षक रतलाम सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी औद्योगिक क्षैत्र रतलाम श्रीमती गायत्री सोनी के नेतृत्व टीम का गठन किया गया। प्रकरण की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कारवाई करने के निर्देश एवं अज्ञात आरोपियों की पतारसी एवं गिरफ्तारी पर टीम को उचित पुरस्कार देने की उद्घोषणा की गई।

पुलिस टीम द्वारा जांच मे सबसे पहले मौके का निरीक्षण किया गया। फरियादी एवं परिजनों से पूछताछ की गई। घर पर आने जाने वाले लोगों के बारे में पता किया गया। संदेह के आधार पर पुलिस टीम द्वारा फरियादी के घर में काम करने वाली अंजु उर्फ अंजना गोसर पति स्व. विकास गोसर निवासी सुभाष नगर थाना डीडीनगर रतलाम से बारिकी व गहनता से पुछताछ करते पहले आनाकानी की गयी तथा कुछ भी बताने को तैयार नहीं तथा अलग अलग पुलिस टीम द्वारा पृथक पृथक पुछताछ करते अपने कथन मे बार बारी त्रुटी कर अलग अलग बाते बतायी जो अंजु गोसर की भुमिका शंकास्पद होने से विस्तृत पुछताछ करते – करते जुर्म करना स्वीकार किया बाद गिरफ्तार का कारण बताकर गिरफ्तारी पंचनामा बनाया गया बाद आरोपी अंजु उर्फ अंजना से पुछताछ कर आरोपीया अंजु उर्फ अंजना गोसर अपने आटो चालक अफजल पिता बाबुशाह निवासी खटीक मोहल्ला को देना बताया बाद पुलिस टीम द्वारा आरोपीया अंजु को साथ लेकर मेमो की तस्दीक में हाट की चौकी खटीक मोहल्ला पहुँचे जहाँ संदेही अफजल पिता बाबुशाह घऱ पर मिला जिससे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया बाद आरोपी को गिरफ्तारी का कारण बताकर विधिवत् गिरफ्तार किया बाद चोरी गया मश्रुका आरोपी अफजल के घर से बरामद कर जप्ती पंचनामा बनाया गया बाद आरोपियो के कब्जे से सोने चांदी के जेवर एवं नगदी करीबन 28 हजार रुपये कुल किमती करिबन 50 लाख 28 हजार रुपये जप्त किये गये । पुलिस को मिली इस सफलता मे
औद्योगिक क्षैत्र थाना प्रभारी निरीक्षक गायत्री सोनी , उनि ध्यान सिंह सोलंकी, उनि उदयभान राय, सउनि गोरचन्द परमार, सउनि दिलीप खाती, प्रधान आरक्षक तपेश गोसाई, ललिता कटारा, आरक्षक पवन मेहता, मोहन पाटीदार, लंकेश पाटीदार, रवि चंदेल, कान्हा मेघवाल, मयंक चौधरी, जोय बारिया, नरपाल सिंह की भूमिका सराहनीय रही।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!