रतलाम ( ivnews ) शहर कांग्रेस द्वारा विशाल रैली मोहन सरकार द्वारा गौ मांस को टैक्स फ्री करने के विरोध में निकाली गई । जिसमें कांग्रेस कार्यकर्ता के अलावा सैकड़ो की संख्या में गौ भक्त भी शामिल हुए ।

उपस्थित गौ भक्तों को संबोधित करते हुए शहर अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने कहा कि मोहन सरकार का यह शर्मनाक कृत्य है , जो उसके दोगले चेहरे को उजागर करता है । गौ माता के नाम पर वोट मांगना और गौ मांस को टेक्स फ्री करना ,‌ सिर्फ गौ माता का ही नहीं , भारत माता का अपमान है , जिसे हम बर्दाश्त नहीं करेंगे । और तब तक लड़ेंगे जब तक प्रदेश में गोवध पर प्रतिबंध नहीं लगता ।

पूर्व विधायक पारस सकलेचा ने कहा कि कांग्रेस और जनता के दबाव में , भाजपा की बी टीमों द्वारा मोहन सरकार के गौ मांस को टैक्स फ्री करने के विरोध का‌ ड्रामा , टैक्स फ्री करने से भी ज्यादा शर्मनाक है । गौ माता के प्रति असली प्रेम तो तब होता जिस भाजपा सरकार ने अध्यादेश निकाला , उसे सत्ता से हटाने के नारे लगाते । दिखावटी और बनावटी विरोध से गौ माता का अपमान हो रहा है ।

महाराजा सज्जन सिंह चौराहे पर गौ माता की पूजा के साथ रैली प्रारंभ हुई । बैंक कॉलोनी रोड , गीता भवन , फव्वारा चौक , बस स्टैंड और महू रोड होती हुई कलेक्ट्रेट पहुंची । कलेक्ट्रेट में आधे घंटे तक मोहन सरकार द्वारा गौ मांस टैक्स फ्री करने के विरोध मैं नारेबाजी की गई ।

महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञाफन में कहा गया कि भाजपा सरकार ने 18 सितंबर 2025 को एक अध्यादेश जारी कर प्रदेश में गौ मांस को टैक्स फ्री कर दिया है । इस अध्यादेश को जारी करने के उद्देश्य में लिखा गया है कि इससे गौ मांस की कीमत घटेगी याने इसके विक्रय में तथा गौ हत्या में वृद्धि होगी ।

इससे भाजपा सरकार का असली चेहरा उजागर हो रहा है कि वह गौ हत्या को बढ़ावा दे रही है, और अपने दूषित राजनीतिक उद्देश्य के लिए प्रदेश में गौ हत्या को प्रमोट कर रही है ।

भाजपा सरकार के राज में वर्ष 2015-16 में 70 हजार मेट्रिक टन मांस का उत्पादन हुआ था , वही उत्पादन 2024-25 में 176 हजार मीट्रिक टन पर चला गया । याने लगभग ढाई गुना से ज्यादा हो गया । तथा पिछले 4 वर्ष में प्रदेश में गोवंश में दो लाख 17 हजार की कमी हुई । स्पष्ट है कि भाजपा सरकार गौ माता के नाम पर राजनीतिक रोटियां सेंक रही है ।

ज्ञापन में राज्यपाल जी से अनुरोध किया गया कि वह‌ भाजपा सरकार द्वारा जारी अध्यादेश को निरस्त कर दे , और भाजपा सरकार के गौ हत्या को प्रमोट करने के मंसूबे पर पानी फेरने का पवित्र और पुण्य का कार्य करें ।‌ ज्ञापन का वचन पूर्व विधायक पारस सकलेचा द्वारा किया गया और एसडीएम मैडम आरची हरित ने ज्ञापन लिया ।

इस अवसर पर महिला कांग्रेस अध्यक्ष कुसुम चौहान , एन एस युआइ अध्यक्ष निलेश शर्मा , पूर्व शहर अध्यक्ष विनोद मिश्रा मामा , शैलेंद्र सिंह अठाना , चंद्रशेखर शर्मा , पाषर्द गण कमरुद्दीन कछवाया , बहन यासमीन सिरानी , सलीम मोहम्मद बागवान , फकरुद्दीन मंसूरी , रजनीकांत व्यास , शाकिर खान ,‌भरत सेन , बसंत पंड्या , सोहेल काजी , वीरेंद्र प्रताप सिंह , राजनाथ यादव , शांतु गवली , संगीता कांकरीया ,‌ प्रदीप राठौर , रमेश पोरवाल , मेहमूद खान , एल के गौसर , हेमंत नेकां , मनोज पांडे ,जोयब आरीफ जानी ,‌ इकरार मामु , हसम्मुतुल्ला खान , इक्का बेलुत , राजेश प्रजापति , खलीफा कछावा , राधा प्रजापति , अनिल नांदेचा , आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे । रैली के अंत में आभार कमरुद्दीन कछवाया ने किया ने किया ।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!