रतलाम ( ivnews ) शहर कांग्रेस का वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ 25 सितम्बर को होगा. जिला कांग्रेस प्रभारी विधायक प्रताप ग्रेवाल अभियान का शुभारम्भ करेंगें. इस अभियान के तहत 50000 हस्ताक्षर किए जाएंगे जिसके लिए शहर के 40 चौराहो पर स्टाल लगेंगे.अभियान का शुभारम्भ सुभाष नगर चौराहे पर होगा शुभारंभ

शहर कांग्रेस अध्यक्ष शांतिलाल वर्मा ने बताया कि रतलाम शहर में पचास हजार हस्ताक्षर का लक्ष्य तय किया गया है । 40 विभिन्न चोराहे पर स्टाल तथा प्रत्येक वार्ड में घर घर जाकर हस्ताक्षर कराये जायेगे । कांग्रेस कार्यकर्ता अपने स्तर पर हस्ताक्षर करवाएंगे!!

श्री वर्मा ने इस संदर्भ में पार्षद दल की बैठक अयोजित कर उन्हें दो दो हजार हस्ताक्षर करवाने का लक्ष्य दिया.इस अवसर पर पारस सकलेचा, महेंद्र कटारिया, यास्मिन शेरानी, रजनीकांत व्यास, कमरुद्दीन कछवाय, नासिर कुरैशी, सलीम बागवान, शाकिर खान, शैलेन्द्र सिंह अठाना, बसंत पंड्या, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, सोहेल काजी, किशन दा भागिनामा, संगीता कांकरिया, कैलाश शर्मा जब्बर, उपस्थित रहे |

By V meena

You missed

error: Content is protected !!