
रतलाम. ( ivnews ) भौतिक शास्त्र में नवाचार पर इंडियन एसोसिएशन का फिजिक्स (आईएपीटी) और रतलाम एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स के संयुक्त तत्वावधान में 2 जून को सायं 5 बजे समता सागर, महू रोड़ पर सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम हाल ही में दिवंगत हुए दो महान वैज्ञानिकों प्रो.जयंत नार्लीकर और डॉ.मलूर रामास्वामी श्रीनिवासन की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रो.पी. के. दुबे इंदौर द्वारा छोटे-छोटे विज्ञान के क्रियाकलापों द्वारा शिक्षकों को भौतिक अध्यापन की “करके सीखो”अवधारणा को स्पष्ट किया जाएगा।
उक्त जानकारी देते हुए रतलाम एसोसिएशन ऑफ फिजिक्स के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि संस्था संरक्षक एवं भौतिकशास्त्री डॉ. एस. के. जोशी व्याख्यान के माध्यम से दिवंगत वैज्ञानिकों के कार्यों से परिचित कराएंगे। इस सेमिनार में जिले के 35 भौतिकी के विद्वान भाग लेंगे।
