Oplus_16777216

रतलाम (ivnews ) इस वर्ष पुलिस को हुई फाइनेंशियल फ्रॉड की 260 शिकायतो मे करीब करोड़ 25 लाख की ठगी हुई जिसमे से पुलिस के सायबर सेल द्वारा 25 लाख की राशि कारवाई फ्रिज कराई गई. जिसमे न्यायालय द्वारा 15 लाख से अधिक फरियादियों को लौटने के आदेश जारी किए गए हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा सभी थाना प्रभारियों एवं जिला सायबर सेल को फाइनेंशियल फ्रॉड की शिकायतों को गंभीरता से लेकर त्वरित कारवाई करने के निर्देश प्रदान किए है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा के मार्गदर्शन में सायबर सेल द्वारा फाइनेंशिल फ्रॉड की शिकायतों पर त्वरित रिस्पॉन्स करते हुए ठगी गई राशि को फ्रॉडस्टर के खातों में फ्रिज करवाने एवं फरियादी को लौटाने की कारवाई की जा रही है । इसी तारतम्य में इस वर्ष सायबर सेल में 260 शिकायतें हेल्पलाइन एवं आवेदनों के माध्यम से प्राप्त हुई। जिनमें गूगल कस्टमर केयर, फेक रिश्तेदार बनकर, ऑनलाइन ट्रेडिंग फ्रॉड, सेक्स्टोरशन, ऑनलाइन जॉब फ्रॉड आदि की 260 शिकायतों में कुल 1 करोड़ 25 लाख रुपए की राशि ठगी गई।
सायबर सेल द्वारा सभी शिकायतों पर त्वरित कारवाई करते हुए लगभग 25 लाख रुपए की राशि फ्रॉडस्टर्स के खातों में फ्रिज कारवाई । फ्रिज की गई राशि में से न्यायालय द्वारा 15 लाख 66 हजार रुपए की राशि फरियादियों के खातों में रिफंड करवाने के आदेश जारी किए गए।

By V meena

error: Content is protected !!