रतलाम ( ivnews ) जगत वल्लभ जैन दिवाकर श्री चौथमल जी मसा एवं श्रमणसंघीय आचार्य सम्राट डॉ शिवमुनी म सा की अज्ञानुवर्तिनी, गुरुणी पूज्याश्री कमलावती जी मसा की सुशिष्या दक्षिण चंद्रिका महासती डॉ. संयमलताजी मसा साध्वी डा. अमितप्रज्ञा जी, साध्वी डा. कमलप्रज्ञा जी, साध्वी सौरभ प्रज्ञा जी आदि ठाना 4 का राजस्थान की पावन धारा उदयपुर का चातुर्मास पूर्ण कर आगामी वर्षावास 2025 का रतलाम मे करने के लिए आज निम्बाहेड़ा होते हुए मध्यप्रदेश की बॉर्डर नयागॉव में मंगल प्रवेश हुआ ।

इस अवसर पर रतलाम से श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ नीमचौक के अध्यक्ष अजय खमेसरा के नेतृत्व मे महेन्द्र बोथरा, सुरेश कटारिया, अमृत कटारिया, प्रदीप पोखरना, निलेश बाफना, संजय खमेसरा, अनिल गाँधी, प्रकाश मेहता, रीतेश मूणत, नवयुवक मंडल अध्यक्ष आशीष कटारिया, वीरेंद्र कटारिया, सौरभ-आस्था बोथरा, विपिन कटारिया, मुकेश कटारिया, शुभम भंडारी, अशोक ललवानी, विकास जैन, महेंद्र कांठेड़,
आदि सदस्यो ने पूज्या महासती आदि ठाना की अगवानी की ।

पूज्या महासती संयमलताजी म सा ने कहा की 10 वर्षो के पश्चात मध्यप्रदेश की पावन धरा पर आज आगमन हुआ । आज मुझे अपनी जन्म स्थली जाने का और रतलाम में वर्षावास करने का सौभाग्य मिला । इस वर्षावास को सभी को मिलकर जप, तप ओर साधना से सफल बनाना है । इस अवसर पर पूज्य साध्वी मंडल द्वारा मंगल प्राथना करवाई गई । धर्मसभा को श्री संघ अध्यक्ष अजय खमेसरा, सुरेश कटारिया, आशीष कटारिया, महेन्द्र बोथरा, आनंद सालेचा, आस्था बोथरा आदि ने भी संबोधित करते हुए पुज्य महासती मंडल के विहार की साता पूछी । आज पूज्या महासती जी नयागॉव जिला नीमच पर विराजित है, दिनांक 2 व 3 जून तक नीमच शहर मे पधारेगी ।आगामी 25 जून तक रतलाम पहुंचने की संभावना है । उक्त जानकारी श्री संघ मीडिया प्रभारी नीलेश बाफना ने दी

By V meena

error: Content is protected !!