Oplus_16777216

रतलाम ( ivnews) एक ऑटो चालक की सजगता से जिला चिकित्सालय से चोरी हुआ चार माह का बच्चा घटना के कुछ देर बाद ही मिल गया. ऑटो चालक की सूचना पर पुलिस ने बच्चा चुराने वाली महिला को पकड़ कर बच्चा बरामद कर लिया. पुलिस बच्चे को उसके परिजन को सोप दिया.

स्टेशन रोड पुलिस को 24 मई 2025 को प्रातः 05 बजे जिला चिकित्सालय से सूचना प्राप्त हुई कि कोई अज्ञात महिला एक चार माह के बालक को अस्पताल में सो रहे परिजनों के पास से उठा कर ले गई है, जिस पर बच्चे की तलाश की गई, उक्त महिला एक आटो में बैठकर रेल्वे स्टेशन गई थी। जो उक्त आटो चालक संदेह होने पर सूझबूझ का परिचय देते हुए उक्त महिला को सीधे जीआरपी थाना लेकर गया।

जहां से उक्त महिला व बच्चे को थाना स्टेशन रोड़ लाया गया। बच्चे को दस्तयाब कर अभिरक्षा में लेकर सुरक्षित बच्चे के परिजनों को सुपुर्द किया गया । बच्चे के परिजनों की रिपोर्ट पर आरोपीयां महिला के विरुद्ध अपराध धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया एवं आरोपीयां महिला तरन्नूम बी पति समीर अंसारी उम्र 26 साल निवासी खजराना इन्दौर को गिरफ्तार किया गया.

By V meena

You missed

error: Content is protected !!