रतलाम ( ivnews) शांति नगर मे दो दिन पूर्व हुई चोरी की वारदात को अन्तराज्यी चोर गिरोह ने अंजाम दिया था. रतलाम पुलिस ने राजस्थान के दो चोरो को पकड कर चोरी का 53 लाख का माल भी जब्त किया हैं. पकड़े गए चोरो ने उतराखण्ड, राजस्थान, उतर प्रदेश सहित कई राज्यों मे चोरी की वारदात को अंजाम दिया. पकड़े गए दोनों आरोपी सिकलीगर समाज के होकर पहले चाबी बनाने का काम करते थे.
पुलिस को यह सफलता रतलाम के दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के शांति निकेतन कालोनी मे दो दिन पहले हुई एक बड़ी चोरी की वारदात का पता लगाने के दौरान मिली. एसपी ने इन दो चोरो को पकड़ने वाली टीम को तीस हजार का इनाम दिए जाने की घोषणा की हैं.

घटना का संक्षिप्त विवरण—-

दो दिन पूर्व 13 मई 2025 को फरियादी मनीष पिता सुजानमल जैन उम्र 48 साल निवासी ग्राम जामली तेहसील पेटलावद जिला झाबुआ हाल मुकाम म.न.45/02, शांतिनिकेतन रतलाम जिला रतलाम ने रिपोर्ट किया कि 13 मई 2025 की सुबह साढ़े पांच से 6 के बीच मेरे घर का ताला तोडकर घर में रखी अलमारी का नकुचा / ताला तोडकर अलमारी में रखे सोने चाँदी के आभूषण चुडी, पाटली, शोभासेट, मंगलसुत्र, हार सेट, कान के टॉप्स, सोने के सिक्के, कन्दौरा, लेडिस चैन, जेंट्स चैन, अँगूठी, नाक के काटे, सोने कि माखी, मुर्की, चाँदी का सिक्का, एक चांदी का नोट, डिब्बे मे चांदी का सामान, तागली व नगदी करीबन 54000/- रुपये रखे हुऐ थे जो कुल मश्रुका कीमती 50 लाख रूपये को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर ले गये है। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना दीनदयाल नगर रतलाम पर धारा 305 (ए), 331(4) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस कारवाई का विवरण —

रतलाम पुलिस अधीक्षक अमित कुमार एवं अति. पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा ने घटना की गंभीरता को दृष्टिगत तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दीनदयाल नगर निरीक्षक मनीष डाबर के नेतृत्व में थाना डीडी नगर एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम का गठन कर घटना के हर पहलु पर जांच करने के निर्देश दिये। मामला रतलाम शहर के सघन आबादी क्षेत्र शांति निकेतन कॉलोनी रतलाम में चोरी का होने से थाना प्रभारी दीनयाल नगर रतलाम निरीक्षक मनीष डाबर द्वारा टीम को सक्रिय कर साक्ष्य जुटाये गये एवं चोरीयो पर नकेल कसने के लिये पृथक पृथक थाना प्रभारी बिलपांक निरीक्षक अय्युब खान, थाना प्रभारी अजाक थाना निरी. लिलियन मालवीय की अलग अलग टीमो का गठन किया गया। गठीत की गई टीमो द्वारा लगातार सीसीटीवी फुटेज तथा तकनिकी संसाधनो का उपयोग कर साक्ष्य जुटाये जाकर घटना स्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज चेक किये गये जिसमे दो संदीग्ध व्यक्ति घुमते हुए दिखाई दिये जिनके संबंध में अलग अलग स्थानो के सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम रतलाम से कैमरे चेक किये गये। सीसीटीवी कैमरे तथा सायबर सेल व अन्य तकनीकी संसाधनो व बस कंडेक्टरो, हॉटल मैनेजरो से पुछताछ करते संदिग्ध व्यक्तियो के जिला डुंगरपुर राजस्थान के होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा सागवाडा व गलियाकोट जिला डुंगरपुर राजस्थान पहुंचकर संदिग्धों को सायबर टीम की मदद से पकडा गया।

आरोपीयो से सदर अपराध के बारे मे पुछताछ करते जुर्म करना स्वीकार किया गया जिन्हें गिरफ्तार किया जाकर आरोपीयो से चोरी गया मश्रुका सोने चांदी के जेवरात, लेडिस चेन, दो पाटली चूडी, तीन चुडियां, एक कंगन का पीस, एक जोगलिया पाटलिया पीस, एक पाटली पीस, तीन जोड टाप्स, एक टॉप्स का पीस, तीन अँगूठी, एक मंगलसूत्र, एक मंगल सूत्र दाने वाला, एक कंदौरा सोने का एक जोड पायल चाँदी की, एक पीस पायल चाँदी, एक चाँदी की डिब्बी, चाँदी की पायजेब व नगदी 49000/-रूपये कुल कीमती मनुका 53 लाख रूपये। आरोपीयो ने पुछताछ में रतलाम शहर व रतलाम ग्रामीण में अलग अलग 08 स्थानो पर चोरी करना व मुजफ्फरपुर उत्तर प्रदेश, अहमदाबाद गुजरात व उत्तराखण्ड में भी चोरी की वारदाते करना बताया जिसके संबंध में जानकारी एकत्रित की जा रही है। आरोपीयो को न्यायालय पेश कर आरोपीयो का पुलिस रिमांड लिया जाकर पुछताछ जारी है।

पुलिस ने एक होटल संचालक के विरूद्ध भी अपराध पंजीबद्ध किया हैं. आरोपी राजस्थान से अकार इस होटल मे भी रुके थे.. पुलिस ने होटल महाराजा के मालिक मुकेश पिता तुलसीराम हरसोद निवासी ग्राम पिंडावल थाना सावला जिला डूंगरपुर राजस्थान के विरुद्ध भी होटल में रुकने वाले यात्रियों के संबंध में जानकारी नहीं देने पर थाना स्टेशन रोड रतलाम पर अपराध क्रमांक 401/25 धारा-223 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है

जप्त मश्रुका
सोने चांदी के जेवरात, लेडिस चेन, दो पाटली चूडी, तीन चुडियां, एक कंगन का पीस, एक जोगलिया पाटलिया पीस, एक पाटली पीस, तीन जोड टा, एक टॉप्स का पीस, तीन अँगूठी, एक मंगलसूत्र, एक मंगल सूत्र दाने वाला, एक कंदौरा सोने का, एक जोड पायल चाँदी की, एक पीस पायल चाँदी, एक चाँदी की डिब्बी, चाँदी की पायजेब व नगदी 49000/-रूपये कुल कीमती मश्रुका 53 लाख रूपये जप्त किया गया।

गिरफ्तार आरोपीयो का नाम-

शक्तिसिंह सरदार पिता जीतसिंह उम्र 25 वर्ष निवासी सागवाडा थाना सागवाडा जिला डूंगरपुर राजस्थान


आनंदसिंह सरदार पिता पर्वतसिंह सरदार उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम जुतलाई गलियाकोट थाना चितरी जिला डुंगरपुर राजस्थान

महत्वपूर्ण भूमिका-
निरीक्षक मनीष डावर थाना प्रभारी दीनदयाल नगर, निरी. अय्युब खान थाना प्रभारी बिलपांक उनि अमित शर्मा थाना बिलपांक, प्रआर मनमोहन शर्मा (प्रभारी सायबर सेल) प्रआर लक्ष्मीनारायण सूर्यवंशी, हिम्मत सिंह गौड, नारायण जादौन, ईश्वर सिंह, आरक्षक विपुल भावसार, मयंक व्यास, दीपक सिंह, अवधेश प्रताप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

सराहनीय भूमिका-

निरी. लिलियन मालवीय थाना प्रभारी अजाक, उनि. मुकेश सस्तिया चौकी प्रभारी हाट रोड, उनि. सचिन डावर थाना डीडी नगर, बिल्लरसिंह, धीरज यादव, सुनील डावर, मकनसिंह राकेश मोहनिया, पवनजीतसिंह, संजय कुशवाह, म. आर.पुजा सिंह, सीसीटीवी कन्ट्रोल रूम से उनि. राजा तिवारी, सउनि, देवेन्द्र ठाकुर, पारस चावला, मानसिंह मकवाना की सराहनीय भुमिका रही है पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम को 30000/- रूपये ईनाम की घोषणा की गई।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!