रतलाम ( ivnews ) शहर में नाबालिकों के अवैध हथियार लेकर घूमते हुए पकड़े जाने की घटनाये. लगातार सामने आ रही हैं. पिछले एक सप्ताह में 09 नाबालिको को अवैध हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा. स्टेशन रोड पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक साथ तीन नाबालिकों को धारधर हथियार के साथ पकड़ा. यह तीनो नाबालिक इंदौर के निवासी हैं.

पुलिस अधीक्षक अमित कुमार द्वारा शहर में नाबालिको अवैध हथियार चाकू छुरे के साथ घूमने की शिकायतें मिलने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा एवं नगर पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र घनघोरिया के मार्गदर्शन में शहर के चारों थाना प्रभारियों के नेतृत्व में विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया.जिसमें विशेषकर बेवजह घूमने वाले लोगों विशेषकर नाबालिको की भी चेकिंग की गई।
चेकिंग के दौरान पिछले 7 दिनों में शहर में 9 नाबालिको को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया।
थाना स्टेशन रोड पुलिस आज चेकिंग के दौरान परदेसीपुरा इंदौर के रहने वाले तीन नाबालिक बालकों को धारदार हथियार के साथ पकड़ा है.उक्त तीनों बालकों को चिता 06 आरक्षक लोकेंद्र सोनी एवं आरक्षक पवन शर्मा के द्वारा दिलबहार चौराहा पर पकड़ा गया. तीनों नाबालिक बालकों के विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की जा रही है.
पिछले सप्ताह थाना डीडी नगर पुलिस द्वारा 3 नाबालिको को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
थाना औद्योगिक क्षेत्र रतलाम पुलिस द्वारा 3 नाबालिको को अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया था।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!