
रतलाम ( ivnews ) वर्तमान मे चल रही आई पी ए किक्रेट लीग मे बीती शाम को चल रहे किक्रेट मैच का सड़क पर खुले आम सट्टा करते हुए एक युवक को मानक चौक पुलिस ने पकड़ा
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के व्दारा अवैध रुप से सट्टा करने वालो के विरुद्ध कार्यवाही कर अंकुश लगाने हेतु सभी थानो को निर्देशित किया गया है । जिसके अंन्तर्गत अति.पुलिस अधीक्षक राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र घनघोरिया के मार्गदर्शन मे थाना माणकचौक रतलाम के थाना प्रभारी उप निरीक्षक अनुराग यादव के नेतृत्व में टीम गठित की गयी थी । उनि.अनुराग यादव के नेतृत्व मे गठित टीम को मुखबीर द्वारा सुचना मिली कि लोहार रोड एक व्यक्ति अपने मोबाईल फोन पर आईडी से आईपीएल मेच का सट्टा कर अवैध लाभ कमा रहा है। मुखबिर के बताए स्थान पर तुरंत दबिश दी गयी जहा आरोपी तुषार पिता अजय मित्तल उम्र 25 साल निवासी सी 72 दीनदयाल नगर रतलाम को अपने एप्पल मोबाईल पर ZEE999 की सट्टा आईडी पर आईपील 2025 के गुजरात टाइटन्स और सनराइजस हैदराबाद का सट्टा करते पकड़ा जिसके पास से सट्टा मे प्रयुक्त सामग्री एक apple IPHONE 15 कम्पनी का काले रंग का मोबाईल किमती 50,000/- रुपये, जप्त किया। आरोपी के मोबाइल में मिली सट्टा ऐप एवं आई डी के बारे में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा उक्त सट्टा आईडी आधीश वाघमारे नामक व्यक्ति से लेना बताया। आरोपीगणो के विरुद्ध अपराध क्रमांक 288/25 धारा 4 (क) पब्लिक गेम्बलिंग एक्ट का पंजिबद्ध कर विवेचना मे लिया गया । साथी आरोपी आधीश वाघमारे की तलाश जारी है ।
जप्त मश्रुका-
एक apple IPHONE 15 कम्पनी का काले रंग का मोबाईल किमती 50,000/- रुपये।
गिरफ्तार आरोपी-
. तुषार पिता अजय मित्तल उम्र 25 साल निवासी सी 72 दीनदयाल नगर रतलाम।
फरार आरोपीः-
आधीश वाघमारे
सरहानीय भूमिकाः-
मानक चौक थाना प्रभारी उनि.अनुराग यादव , कार्य.सउनि.शिवनाथसिंह राठौर , कार्य.प्रआर दिलीपसिंह रावत, आर. चन्द्रशेखर का सराहनीय योगदान रहा ।