
रतलाम बिगड़ी यातायात व्यवस्था से अब सत्ताधारी दल के नेता भी परेशान है। इस परेशानी को दूर करने के लिए सत्ताधारी दल के नेता ही अब सीएम हेल्पलाइन का सहारा लेने लगे है। उनके इस कदम से यह लगता है कि यातयात व्यवस्था सुधारने के लिए जिम्मेदार स्थानीय अधिकारी सत्ताधारी दल के नेताओ की भी नही सुन रहे है।

सत्ताधारी दल भाजपा के खेल प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक सौरभ शर्मा द्वारा सीएम हेल्प लाइन में एक शिकायत की गई इस शिकायत में शहर के प्रमुख व्यापारिक क्षेत्र चाँदनी चौक , चौमुखी पुल क्षेत्र में अस्त व्यस्त यातयात व्यवस्था के संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई है। भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने क्षेत्र की यातयात व्यवस्था को सुधारने की बात कही है। भाजपा नेता शर्मा ने बताया की चांदनी चौक से लेकर चोमोखीपूल तक मार्ग की यातायत व्यवस्था पूरी तरह से चरमा गई है वाहनों को आवगमन करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यातायात जाम की मार क्षेत्र वासियों से लेकर राहगीरों तक को झेलनी पड़ती है जिसको देखते हुए मेरे द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करवाई है। बताया जाता है की पूर्व में भी इस मार्ग की यातायत व्यवस्था को लेकर कलेक्टर तक को शिकायत की जा चुकी है किंतु फिर भी अब तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है मीडिया द्वारा भी समय समय पर जिम्मेदार अधिकारीयों को उक्त समस्या से अवगत करवाया जा रहा हैं किंतु उसके बाद भी अधिकारी जिम्मेदार की जगह लापरवाह बन रहे है ।अब सत्ताधारी दल के नेता द्वारा की गई सीएम हेल्प लाइन में शिकायत का कितना असर जिम्मेदारों पर होगा यह आने वाले समय मे पता चलेगा।
