रतलाम ( ivnews ) व्यक्ति के जीवन में उसका ध्यान लक्ष्य पर फोकस नहीं है तो वह अन्य जगह लक्ष्य से भटक जाएगा इसलिए व्यक्ति को अपने जीवन को फोकस करना चाहिए समय प्रबंधन करना चाहिए तो वह अवश्य सफल होंगे.यह बात श्री गुरु तेग बहादुर पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल शास्त्री नगर की कक्षा 12 वीं के विद्यार्थियों के फेयरवेल समारोह में मुख्य अतिथि स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी ने कहीं.

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में समय का महत्वपूर्ण स्थान होता है आप अपना समय जिस तरह से व्यतीत करते हैं वह आपकी शिक्षा व भविष्य तय करता है अतः समय का सुव्यवस्थित प्रबंधन करके ही पढ़ाई तथा अन्य गतिविधि करना चाहिए ऐसा करने वाला व्यक्ति जीवन में कभी भी असफल नहीं होता है। श्री गुरु तेग बहादुर शैक्षणिक विकास समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ने कहा कि विद्यार्थी अपने जीवन का प्रारंभ स्कूल में प्राप्त शिक्षा से करते हैं शिक्षक बच्चों को तराशता है तथा बच्चे भविष्य के अच्छे नागरिक, अधिकारी व विभिन्न क्षेत्रों के श्रेष्ठ बनते हैं। बेहतर परिणाम देकर विद्यार्थी अपने शिक्षकों को गुरु दक्षिणा दे सकते हैं ।

कार्यक्रम के प्रारंभ में स्टेशन रोड थाना प्रभारी स्वराज डाबी, समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग, सचिव अजीत छाबड़ा ,प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधान अध्यापिका सरला माहेश्वरी ने मां सरस्वती व गुरु तेग बहादुर जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन किया। अतिथि डाबी का स्वागत समिति अध्यक्ष सरदार गुरनाम सिंह डंग ,उपाध्यक्ष हरजीत चावला, सचिव अजीत छाबड़ा, कोषाध्यक्ष देवेंद्र सिंह वाधवा, प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह भामरा, कार्य समिति सदस्य सतपाल सिंह डंग, धर्मेंद्र गुरुदत्ता, प्राचार्य मेघा वैष्णव, प्रधानाध्यापिका सरला माहेश्वरी, हेड बॉय आशुतोष जाट, हेड गर्ल हर्षिता गहलोत ने किया । इस अवसर पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। मिस्टर जीटीबी आशुतोष जाट व मिस ज़ीटीबी लक्षिता याग्निक को अतिथियों ने सम्मानित किया । समिति की ओर से अतिथि डाबी को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया संचालन जस्सू चंदवानी व अन्य शिक्षिकाओं ने किया आभार समिति सचिव अजीत छाबड़ा ने माना।

error: Content is protected !!