
रतलाम ( ivnews ) केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही प्रधानमंत्री आवास प्लस 2 योजना में हितग्राहियों के सर्वे का कार्य रतलाम जिले मे प्रारम्भ हो गया.
रतलाम ग्रामीण क्षेत्र मे रतलाम जनपद अध्यक्ष साधना जायसवाल ने अपने गृह ग्राम सिमलावदा में ऑनलाइन सर्वे करवाया व पात्र हितग्राहियों के नाम सूची में जुड़वाए साथ ही जनपद कि सभी पंचायतों के सचिव- GRS,समस्त जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से अपील कि हे की अधिक से अधिक पात्र लोगो का नाम प्रधानमंत्री आवास सूची में जुड़वाए व इस योजना का लाभ दिलवाए । प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्रीजी व विधायक का लक्ष्य है की एक भी पात्र हितग्राहि इस योजना से वंचित न रहे एवं सभी को इस योजना का लाभ मिले। सरपँच श्रीमती लीलाबाई पाटीदार ने बताया की वर्तमान में स्वीकृत 133 आवासों का कार्य प्रगति पर है व नए स्वीकृत हुवे आवास भी जल्द बनेंगे , सर्वे के दौरान रोजगार सहायक समरथ सिन्हा , सरपंच प्रतिनिधि बंशीलाल पाटीदार व ग्रामीणजन उपस्थित रहे। क्षेत्र में हो रहे नए आवास सर्वे को लेकर ग्रामीणजनों ने प्रधानमंत्री , मुख्यमंत्री व ग्रामीण विधायक का आभार माना