रतलाम (Ivnews ). रतलाम मे हिस्ट्रीशीटर गुंडे की पुलिस के सामने ही कुछ युवको ने जमकर पिटाई कर दी. बदमाश को पुलिस ने किसी तरह बचाया.पिटाई की वजह थीं बदमाश द्वारा शिवलिंग पर पैर रखकर वीडियो रील बनाई थीं जिससे लोगो मे आक्रोश व्याप्त था.
रतलाम में शिवलिंग पर पैर रखकर खड़े एक युवक का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद से लोगों में गुस्सा है। पुलिस ने साइबर टीम की मदद से वीडियो की जांच की. जाँच मे सामने आया की वीडियो बनाने वाला युवक हिस्ट्रीशीटर इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र रियासत अली है. इस आरोपी को बुधवार रात को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


स्टेशन रोड थाना क्षेत्र के रहने वाले इमरान उर्फ सुक्खा पुत्र रियासत अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो अपलोड किया। वीडियो में वह शिवलिंग पर पैर रखे हुए नजर आ रहा है। बुधवार को जब वीडियो लोगों की नजर में आया तो लोगो मे आक्रोश व्याप्त हो गया था. आज गुरुवार को पुलिस जब आरोपी इमरान उर्फ़ सुक्का को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले गई. जब इसकी खबर आक्रोशीत लोगो को मिली तो वह सभी जिला चिकित्सालय पहुंच गए. तब आरोपी इमरान को लेकर पुलिसकर्मी जिला चिकित्सालय की पुलिस चौकी पर बैठे थे. आक्रोशीत लोगो ने वही पुलिसकर्मियों के सामने ही आरोपी इमरान की जोरदार पिटाई कर दी. मौजूद पुलिसकर्मियों ने किसी तरह से आक्रोशित लोगो की पिटाई से आरोपी को बचाया..
शिवलिंग पर पैर रखने का वीडियो सामने आने के बाद हिन्दू संगठन के पदाधिकारी गुरुवार दोपहर स्टेशन रोड थाने पहुंचे। विहिप के जिला मंत्री गौरव शर्मा ने बताया शिवलिंग पर पैर रखने वाला आदतन अपराधी है। आए दिन यह इस तरह की हरकत करता है। उन्होंने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की.

You missed

error: Content is protected !!