रतलाम मांन का कार्यक्रम कर घर लौट रहे ग्रामीणों से भरी ट्रेक्टर ट्राली रेलवे क्रासिंग के पास पलटी खा गई। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई। आधा दर्जन से अधिक घायलों को ग्रामीणों ने एम्बुलेंस आने के पहले ही निजी वाहनों से इलाज के लिए रवाना किया गया।

यह हादसा शाम करीब पौने 6 बजे हुआ। ग्राम सेवरिया का एक परिवार मान कार्यक्रम में ट्रैक्टर ट्राली से करमदी गया था। कार्यक्रम में शामिल होकर वापस अपने गाँव ट्रेक्टर ट्राली में सवार होकर लोट रहे थे।शिवपुर के पास रेलवे फाटक(फेल) के पास अचानक ट्रेक्टर ट्राली पलटी खा गई। ट्राली पलटने से उसमे सवार लोग उसके नीचे दब गए। ग्रामीणों ने ट्राली के नीचे दबे लोगो को। जेसीबी की मदद से निकला। एम्बुलेंस ओर पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुच गयी लेकिन एम्बुलेंस समय पर नही आई।
समय पर एंबुलेंस नही आने से एक महिला व बालिका को फोर व्हीलर व मोटरसाइकिल से रतलाम अस्पताल पहुंचाया गया।


बाकी अन्य महिला पुरुष को एंबुलेंस से पहुंचाया। ट्राली में लगभग एक दर्जन लोग सवार थे। एक महिला इर एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि घायलों का रतलाम के जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। ट्रेक्टर स्वय ट्रेक्टर का मालिक कन्हैयालाल भाबर ही चला रहा था जो हादसे के बाद भाग निकला। घटना स्थल पर सेकड़ो की संख्या में ग्रामीणों ने पहुचकर हादसे में घायल हुए लोगो की मदद की।

By V meena

You missed

error: Content is protected !!