रतलाम ( IVNEWS ) / खुले में कचरा डाल रहे भाजपा की महिला पार्षद के पति का किसी ने कैमरे मे कैद करते हुए वीडियो बना लिया. यह वीडियो भेजा गया महापौर प्रहलाद पटेल को…. फिर क्या था….नगर को गंदा करने वाले व्यक्तियों पर की जा रही जुर्माने की कार्यवाही के तहत वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद पति संजय कसेरा द्वारा खुले में कचरा डालने पर महापौर प्रहलाद पटेल के निर्देशानुसार जुर्माने की कार्यवाही की गई।


वार्ड क्रमांक 43 के पार्षद पति संजय कसेरा द्वारा वार्ड क्रमांक 22 में खुले में कचरा डालने का वीडियो सोश्यल मीडिया पर जारी होने पर महापौर प्रहलाद पटेल की उपस्थिति में 250 रूपये का जुर्माना कर भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति ना करने की समझाईश दी गई।


महापौर प्रहलाद पटेल ने बताया की खुले में कचरा डालकर शहर को गंदा करने वालों पर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही चाहे वह जनप्रतिनिधि ही क्यों ना हो। उन्होने कहा कि शहर को साफ व स्वच्छ रखने हेतु नगर निगम तो अपना कार्य कर ही रही है किन्तु नगर में ऐसे व्यक्ति भी है जो कि खुले में कचरा डालकर शहर को गन्दा करते हैं। ऐसे व्यक्तियों पर रोक लगाने हेतु कचरा फेंकते हुए फोटो निगम के पास पंहूचे इस हेतु मोबाईल नम्बर 7471144937 जारी किया गया है।

इस नम्बर पर कोई भी व्यक्ति जो कि खुले में कचरा फेंकने वाले का फोटो पते के साथ भेजेगा उसे 50 रूपये की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जायेगी। फोटो भेजने वाले की जानकारी पूर्णतः गुप्त रखी जाकर खुले में कचरा फेंकने वाले पर जुर्माना किया जायेगा।जुर्माने की कार्यवाही स्वास्थ्य अधिकारी ए.पी. सिंह, झोन प्रभारी तरूण राठौड़, आशीष चौहान द्वारा की गई।

error: Content is protected !!