रतलाम / भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष विप्लव जैन के जन्मदिन के अवसर पर अर्पित गर्ग मित्र मंडल द्वारा मानव सेवा समिति रक्त केंद्र पर पहुंचकर रक्तदान कर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की।

इस अवसर उपस्थित किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हरिराम शाह, मानव सेवा समिति अध्यक्ष मोहनलाल मुरलीवाला,भाजपा जिला मंत्री राजेंद्र पाटीदार, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत,जिला महामंत्री रविन्द्र पाटीदार,जिला कार्यालय मंत्री सत्यजीत सिंह,मंडल अध्यक्ष राहुल रांका ,आयुष पड़ियार एवं युवा साथी उपस्थित रहे सभी ने युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विप्लव जैन को जन्मदिन की बधाई दी एवं रक्तदाताओं को उनके द्वारा किए गए पुनीत कार्य के लिए उनकी सराहना की।

अर्पित गर्ग,जयेश रघुवंशी,भावेश डांगी,गौरव सैनी,बदल मेहता,यश गुप्ता,आर्यन गर्ग,अंकित वोहरा,राजदीप सिंह,सोहेल खान,वीरेंद्र नरवाले, खुशाल राठौड़, अभय गारू,दीपक सेन आदि युवाओं ने रक्तदान किया

By V meena

You missed

error: Content is protected !!