रतलाम ( IVNEWS ) स्कूटी चुराकर बेचने की फिराक मे गुम रहे दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा. इनके पास से चुराई गई दो स्कूटी पुलिस को मिली. पकड़े गए दोनों युवकों ने वाहन चोरी की वारदात मे शामिल अपने दो साथियों के बारे मे भी बताया.

रतलाम जिले में वाहन चोरी की वारदात को रोकने के लिये वाहन चोरो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक अमीत कुमाऱ के द्वारा सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था। इसी तारत्मय मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतलाम राकेश खाखा व नगर पुलिस अधीक्क अभिनव कुमार बांरंगे के मागर्दशन मे थाना प्रभारी स्टेशन रोड राजेंद्र वर्मा के द्वारा अपनी टीम के साथ मिलकर वाहन चोरो की धडपकड हेतु सतत चेकिगं व पतारसी करवाई गई।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

स्टेशन रोड पुलिस को 18.अक्टूम्बर 2024 को मुखबिर से सुचना मिली कि दो लडके होमगार्ड कॉलोनी तरफ चोरी की दो स्कुटी बेचने की फिराक मे घुम रहे है. जिनमे से मुखबिर ने दोनों युवको के हुलिया और दोनों स्कूटी के नंबर MP 43 MH 5485 तथा MP 43 DQ 8432 बताये. उक्त सुचना पर थाना प्रभारी स्टेशन रोड रतलाम के मार्ग दर्शन मे पुलिस बल ने होमगार्ड कालोनी क्षेत्र मे दो लडको को मय स्कुटी के घेरा बंदी कर पकडा.पुलिस ने चोरी की शंका मे सुजल पिता राधेश्याम मावर निवासी सुभास नगर से स्कुटी क्रमांक MP 43 MH 5485 किमती करीब 50000/- रुपये की तथा आरोपी संदेही राधे पिता सनी जाति मेवाडा उम्र 19 साल निवासी हाट की चौकी के पीछे खाटीक मोहल्ला स्तलाम के कब्जे से ग्रे कलर की स्कुटी क्रमांक MP 43 DQ 8432 किमती करीब 50000/-जप्त की गई। विवेचना के दोरान ज्ञात हुआ कि स्कुटी क्रमांक MP 43 DQ 8432 16.अक्टूम्बर 2024 को फुल मंडी के पास रतलाम तथा स्कुटी क्रमांक MP 43 MH 5485 बजाज खाना रतलाम से चोरी हुई थी। आरोपी गणो ने पुछताछ के दोरान अपने साथी करण उर्फ किट्ट तथा श्रवण के साथ स्कुटी चोरी करने की घटना करना स्वीकार किया गया है।

आरोपीयों का विवरण:-
1. सुजल पिता राधेश्याम मोवर उम्र 18साल निवासी सुभाष नगर हनुमान मंदिर के पीछे रतलाम
2. राधे पिता सनी जाति मेवाडा उम्र 19 साल निवासी हाट की चौकी के पीछे खटीक मोहल्ला रतलाम
3. करण उर्फ किटु सिह छपरी पिता जोगेन्द्र सिह छपरी निवासी सुभाष नगर रतलाम
4. श्रवण पिता फोलु उर्फ गोलु निवासी वेद व्यास कॉलोनी रतलाम

सराहनीय भूमिका —

स्टेशन रोड थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा, सउनि बबलू डागा, प्र.आर. महेन्द्र सिह, आरक्षक राकेश निनामा, आरक्षक राहुल की सराहनीय भुमिका रही।

error: Content is protected !!